बिजली विभाग की लापरवाही गरिबों पर पड़ रही भारी
दैनिक मधुर इंडिया। इकलेरा तलेन
तलेन । अक्टूबर महा का बिल आज इकलेरा में मजदूर वर्ग की कमर तोड रहा है आपको बता दें कि बी पी एल एवं संबल योजना के हितग्राहि जिनका बिजली बिल 100-200 रुपए तक निर्धारित किया जाता है, लेकिन निकम्मे कर्मचारी गरिबों को प्रशासनिक कार्रवाई का डर बताकर मनमाने ढंग से बिल वसुल रहे हैं। यह तो वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि अंधेर नगरी चोपट राजा।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि
बिजली ऑफिस कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के पास पैसा नहीं है वह तो आपसे ही वसूल करेगी।
आज नगर के कुछ ग्रामीणों ने बिजली आफिस आकर हंगामा किया।
अब देखने लायक होगा कि क्या प्रशासनिक अमला इन निगम में कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही करता है या यूं ही गरीबों को लूटा जाएगा।
बिजली विभाग की लापरवाही गरिबों पर पड़ रही भारी
Reviewed by dainik madhur india
on
9:08 AM
Rating:

No comments: