तलेन पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल पवन शर्मा
राजगढ़ । जिले के तलेंन थाने का मामला अवैध कच्ची जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सुश्री जोईस दास सारंगपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है दिनांक 30.10.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल मे दो बडी प्लास्टिक की केनों मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर विरालखेडी तरफ से इकलेरा की ओर आ रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती पुलिस टीम का गठन कर शासकीय हाई स्कूल बडली इकेलरा पहुंचे, चेकिंग लगाई कुछ देर बाद विराल खेडी तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखी जिसका चालक अपनी मोटर साइकिल पुलिस को देखकर मोडकर भागने लगा जिसे बडी मुस्तेदी से घेराबंदी करते फोर्स की मदद से पकडा आरोपी ने अपना नाम बाबूलाल मोगिया उम्र 34 साल निवासी ग्राम हुलखेडी थाना बोडा का होना बताया । आरोपी बाबूलाल मोगिया के कब्जे से अवैध 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 6,000/- रुपये का मशरुका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तलेन में अपराध क्रमांक 46/21 धारा 34 आबकारी एक्ट एवं थाना बोडा में अपराध क्रमांक 223/06 धारा 294, 323, 325, 506, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 653/14 धारा 294, 323, 506 34 भादवि, अपराध क्रमांक 885/16 धारा 294, 323, 336, 506, 147 भादवि के पंजीबद्ध हैं
आरोपी से उक्त शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 392/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर मुकाती, उनि अरविंद राजपूत (चौकी प्रभारी इकलेरा), आर. 344 गौरव, आर. 992 बनवारी, आर. 699 नरेन्द्र, आर.720 भानू, आर. 828 खेमसिह का सराहनीय योगदान रहा।
तलेन पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध की कार्यवाही
Reviewed by dainik madhur india
on
4:34 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:34 AM
Rating:

No comments: