धर्मान्तरण करने पर न दिया जाए आरक्षण का लाभ, सौंपा ज्ञापन
दैनिक मधुर इंडिया । जिला ब्यूरो अजय कुमार झारिया
डिंडौरी । मेंहदवानी - जनजाति सुरक्षा मंच मेंहदवानी के द्वारा शुक्रवार को माननीय राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार मेंहदवानी एच एस भवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि आदिवासी धर्म संस्कृति को त्यागकर ईसाई तथा इस्लाम धर्म अपनाने वालों को आरक्षण का लाभ नही दिया जाए। 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी को जनजाति नेता लोकसभा सदस्य,केन्द्रीय मंत्री स्व कार्तिक उरांव ने एक आवेदन दिया था। उनके द्वारा जनजाति समाज की पीड़ा व्यक्त करते हुए 20 वर्ष की काली रात नामक पुस्तिका लिखी गयी थी। 235 लोकसभा सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त उस आवेदन पत्र के संबंध में आज स्व कार्तिक उरांव के जयंती पर स्मरण दिलाना आवश्यक हो गया है। यह आवेदन 1967 के अनुसूचित जाति /जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक की जेपीसी के अनुशंसा के समर्थन में किया गया था। जिसमें धर्म परिवर्तन करने पर अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं समझा जाएगा। इस तरह धर्म परिवर्तन करने वालों को आरक्षण का लाभ न दिए जाने की मांग की गई थी। इस दौरान जिला सदस्य श्रीमती इंद्रावती धुर्वे, गुलाब भवेदी, फागु लाल साहू, देवेश मानिकपुरी, बैजनाथ साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धर्मान्तरण करने पर न दिया जाए आरक्षण का लाभ, सौंपा ज्ञापन
Reviewed by dainik madhur india
on
4:31 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:31 AM
Rating:

No comments: