दशहरे पर बड़े धूमधाम से माता की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
दैनिक मधुर इंडिया। सचिन यादव
कुरवाई। दशहरा के दिन बड़े पुल के नीचे बेतवा नदी मैं मां दुर्गा की प्रथम प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया नगर परिषद द्वारा विसर्जन स्थल पर लाइट वेरी वेरीकेटर एवं क्रेन मशीन द्वारा मां की प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया विसर्जन स्थल पर नगर परिषद के कर्मचारी एवं थाना प्रभारी बृजेंद्र मार्सकोले के देखरेख में विसर्जन किया गया कुरवाई एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब 70 से 80 प्रतिमाएं विसर्जन की गई कुछ भक्तों की आंखें हुई नम
विजय विसर्जन स्थल पर ही माता रानी की पूजा अर्चना की गई मालीपुरा पर आधे दर्जन से ज्यादा मां प्रतिमा है एकत्रित हो गई थी शक्ति अखाड़े के पहलवानों ने अपनी अपनी कला दिखाएं अखाड़े के उस्ताद मुकेश सैनी एवं राजू पंथी के नेतृत्व में अखाड़ा निकाला गया अखाड़े में क्षेत्रीय विधायक हरि सप्रे ने तलवारबाजी मैं अपना जौहर दिखाया किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सीताराम सैनी ने भी अखाड़े में अपनी कला दिखाइए
दशहरे पर बड़े धूमधाम से माता की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
Reviewed by dainik madhur india
on
4:02 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:02 AM
Rating:


No comments: