दो अक्टूबर को सहजयोग मनाएगा भव्य ऑनलाइन स्वाभिमान दिवस* *लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी से ली प्रेरणा* *लगातार बारह घण्टे बारह भाषाओं मे देशव्यापी निशुल्क आत्मसाक्षात्कार* *आत्मा से साक्षात्कार हुए बिना मानव जन्म अधूरा है~परम पूज्य श्री माताजी* *स्व को जाने बिना स्वाभिमान को नहीं जाना जा सकता*

दो अक्टूबर को सहजयोग मनाएगा भव्य ऑनलाइन स्वाभिमान दिवस*


*लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी से ली प्रेरणा*

*लगातार बारह घण्टे बारह भाषाओं मे देशव्यापी निशुल्क आत्मसाक्षात्कार*

*आत्मा से साक्षात्कार हुए बिना मानव जन्म अधूरा है~परम पूज्य श्री माताजी*

*स्व को जाने बिना स्वाभिमान को नहीं जाना जा सकता*

भोपाल /
अन्तर्राष्ट्रीय सहज योग ट्रस्ट ,नई दिल्ली,के उपाध्यक्ष श्री दिनेश राय जी ने जानकारी दी है कि दो अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंति के उपलक्ष्य में सहजयोग संस्था द्वारा  देश व्यापी भव्य ऑनलाइन आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसके अन्तर्गत  हिन्दी,अंग्रेजी, उर्दू,तेलुगू ,बंगाली,गुजराती,मराठी सहित बारह प्रमुख भाषाओं में लगातार बारह घण्टे तक आत्म साक्षात्कार का अनुभव सिद्ध ध्यान  सिखाया जाएगा।
मध्यप्रदेश सहजयोग समन्वयक श्री दीपक गोखले जी ने बताया कि माननीय शास्त्री जी ने 1965 के युद्ध व अकाल के संकट में जय जवान जय किसान नारा दे कर एवं सप्ताह में एक समय उपवास से अन्न की आत्मनिर्भरता को जिस प्रकार कायम रखा एवं  महात्मा गांधी जी ने 'करो या मरो'का संपूर्ण देश को  पराधीनता के संकट काल में एक सूत्र में बांधा। इन्ही से प्रेरित हो कर  महामारी की दोहरी मार के संकट काल में होने जा रहे इस कार्यक्रम को स्वाभिमान दिवस का नाम दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सहज योग मे दक्षता पाने के लिए विश्व में कहीं भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता। 

  पूर्णतः निशुल्क संस्था सहजयोग इंदौर के समन्वयक श्री सुरेन्द्र कुमार जी भिडे ने बताया कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर 2020 को भारत की क्षेत्रीय और राष्ट्रीय भाषाओं में कुंडलिनी जागृति एवं आत्म साक्षात्कार पर एक ऑनलाइन सार्वजनिक कार्यक्रम होने जा रहा है, इसका मुख्य आकर्षण पहले घंटे का संस्कृत भाषा में कार्यक्रम है जो 2 अक्तूबर 2020 को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक https://www.sahajayoga.org.in/live पर प्रसारित किया जाएगा। अन्य भाषा कार्यक्रमों के लिए कृपया संलग्नक देखें। 
यह कार्यक्रम परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए कुंडलिनी जागरण और आत्म साक्षात्कार का अनुभव करने के लिए है और आम जनता के लिए निःशुल्क है
       हमने अनुभव किया कि साधक के भीतर एक बार जागृत कुंडलिनी शक्ति शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक मुद्दों को हल करने की क्षमता रखती है। जिन साधकों ने अपना आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया है, उन्हें उनकी हथेली और तालु पर ठंडी हवा (कंपन) महसूस हुई है और इस प्रकार वैज्ञानिक रूप से साधकों ने अपने भीतर कुंडलिनी की गति को महसूस किया है।
अतः मनुष्य को चाहिए कि वह अपने व समाज के उत्थान के लिए सहज योग को जीवन में आत्मसात करे।यहीं मानवता को उन्नत करने का एक मात्र दिव्य तरीका है।सहज योग संस्था द्वारा समस्त जन सामान्य से अपील की गई है कि वे इस निशुल्क अनुभव सिद्ध ध्यान को अवश्य अपनाएँ एवं कोरोना काल की शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक समस्या से उपजे तनाव से मुक्ति पाएँ।कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए टोल फ्री नंबर 180030700800 पर संपर्क करें।

 

दो अक्टूबर को सहजयोग मनाएगा भव्य ऑनलाइन स्वाभिमान दिवस* *लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी से ली प्रेरणा* *लगातार बारह घण्टे बारह भाषाओं मे देशव्यापी निशुल्क आत्मसाक्षात्कार* *आत्मा से साक्षात्कार हुए बिना मानव जन्म अधूरा है~परम पूज्य श्री माताजी* *स्व को जाने बिना स्वाभिमान को नहीं जाना जा सकता* दो अक्टूबर को सहजयोग मनाएगा भव्य ऑनलाइन स्वाभिमान दिवस*  *लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी से ली प्रेरणा*  *लगातार बारह घण्टे बारह भाषाओं मे देशव्यापी निशुल्क आत्मसाक्षात्कार*  *आत्मा से साक्षात्कार हुए बिना मानव जन्म अधूरा है~परम पूज्य श्री माताजी*  *स्व को जाने बिना स्वाभिमान को नहीं जाना जा सकता* Reviewed by dainik madhur india on 7:15 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.