ग्राम बरगवां के वाशिंदे दूषित पानी पीकर हो रहे अस्वस्थ

ग्राम बरगवां के वाशिंदे दूषित पानी पीकर हो रहे अस्वस्थ


अनूपपूर।बरगवां।। गाँव गाँव होगा पेयजल परीक्षण ताकि लोग बीमारियों से बच सके कि तर्ज पर ग्राम पंचायत बरगवां में पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के जागरूकता रथ  जिसे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना कर सुभारम्भ किया है।
     गौरतलब हो कि ग्राम बरगवां ओधोगिक इकाइयों के कारण उनके द्वारा किये जा रहे प्रदूषण के दंश को लगभग 50 वर्षों से झेल रहे हैं।यही नहीं भूमिगत खदान न्यू अमलाई के द्वारा  कोयला निकासी कर आज 20 वर्ष पूर्व बरगवां ग्राम के लगभग 257 कुंआ सूखे हो गए थे।किंतु उन कुंआ में पानी तो आया किंतु पीने योग्य पानी नही है।
साथ ही बरगवां ग्राम पंचायत के अंतर्गत हुए नलकूप व बोरबेल खनन से निकलने वाले जल भी पेयजल योग्य नही है कारण जलस्तर नीचे होने के कारण बोरबेल से निकलने वाली पानी लाल रंग व गंधयुक्त रहता है।
उक्त संबंध में ग्राम बरगवां के वाशिन्दों की माँग है कि प्राथमिक ता के आधार पर कार्यपालन यंत्री पी एच ई से माँग की है कि ग्रामवासियों को स्वच्छ जल व जल गुणवत्ता की फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से पेयजल स्रोतों का जाँच कराया जाए।
वर्षों से प्रदूषण व प्रदूषित जल के कुप्रभाव को झेल रहे बरगवां वाशियों के द्वारा पिये जा रहे पानी की त्वरित जाँच पड़ताल की जाए।
ग्राम बरगवां के वाशिंदे दूषित पानी पीकर हो रहे अस्वस्थ ग्राम बरगवां के वाशिंदे दूषित पानी पीकर हो रहे अस्वस्थ Reviewed by dainik madhur india on 11:08 PM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.