अभी भी हैं सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव के हौसलें बुलन्द ?
घुना व कीड़ायुक्त खाद्य वितरण में झिझक नही।
राज्य सरकार ने प्रदेश की ग़रीब जनता के लिए कम दर में खाद्य वितरण
की सेवा देकर बेहतर काम तो किया है, बशर्ते सोसायटी के सेल्समैन सरकार के
मंशानुरूप खाद्य सामग्री न देकर आँख में धूल झोंकते हुए घुना व कीड़ायुक्त
खाद्य वितरण कर रहे हैं। इन्दिरा प्रा.उ.भ अनूपपुर का भी यही हाल है, जब
सरकार कहती है कि ग़रीब तबके को हम अच्छा गेंहू, अच्छा चावल देंगे व भूँखे
पेट कोई नही सोएगा और मध्यप्रदेश से ग़रीबी, भुखमरी हटाएंगे।
तभी देश को
दीमक की तरह चाट रहे सेल्समैन का हाजमा सरकार की घोषणा से बिगड़ जाता है, और
वह सरकार के निर्देशों का मिट्टी पलीद करने में जुट जाते हैं। ऐसा ही एक
मामला आज दिनांक जब इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर जिसके सेल्समैन मनोज
श्रीवास्तव हैं, जहां खाद्य वितरण का निरीक्षण करने गए तो सेल्समैन मनोज
श्रीवास्तव का कृत्य उजागर हुआ। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि ऐसे ही खाद्य
हितग्राहियों को वर्षो से वितरण किया जा रहा है। और ऐसा खाद्य लेने के सिवा
हितग्राहियों के पास दूसरा कोई विकल्प भी नही है।
घर मे गल्ला ख़त्म है, तो फिर घुना हो या कीड़ायुक्त ज़िन्दा रहने के लिए खाना तो पड़ेगा। कितना हास्यास्पद बात है कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर हितग्राहियों को घुना व कीड़ायुक्त खाद्य वितरण कर झिझक नही रहे हैं। मतलब साफ़ है कि खाद्य विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर के द्वारा वितरण किये जा रहे घुना व कीड़ायुक्त खाद्य से या तो बेख़बर हैं, या उनकी भी मिलीभगत है।
ज्ञात हो कि
इन्दिरा प्रा.उ.भ जिन्हें कैरोसिन वितरण का लाइसेंस दिया गया है, फिर भी
सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव खाद्य वितरण कर चेहरे में शिकन नही आने देते हैं।
और धड़ल्ले से घुना व कीड़ा युक्त खाद्य वर्षों से वितरण करते आ रहे हैं।
सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव जिन पर पूर्व में भी घटिया स्तर के खाद्य वितरण
के आरोप लग चुके हैं, बावजूद इसके जिले के वरिष्ठतम अधिकारी आँख, कान बन्द
किये बैठे हैं। खाद्य विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों के मौन से एक बात और
स्पष्ट होता है कि इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर के सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव
ऐसे ही नही 10 से 15 वर्षो में आलीशान बंगला, होटल और और किराए के मकान तान
रखे हैं। मनोज श्रीवास्तव के हौसले इसलिए भी इतने बुलन्द हैं कि क्योंकि
वह खाद्य विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें तभी तो
सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव हितग्राहियों को घुना व कीड़ायुक्त खाद्य वितरण
करने में झिझक नही रहे हैं।
जिला प्रशासन से आग्रह है
कि अतिशीघ्र इन्दिरा प्रा.उ.भ. अनूपपुर के सेल्समैन के यहां छापामार
कार्यवाही हो और दोषी पाए जाने पर सोसायटी को सील कर व लायसेंस रद्द करें।
उचित कार्यवाही कर खाद्य सामग्रियों की जांच पड़ताल की जाए, जिससे खाद्य
हितग्राहियों को सरकार के घोषणाओं के मंशानुरूप खाद्य मिल सके।
अभी भी हैं सेल्समैन मनोज श्रीवास्तव के हौसलें बुलन्द ? घुना व कीड़ायुक्त खाद्य वितरण में झिझक नही।
Reviewed by dainik madhur india
on
6:45 AM
Rating:
No comments: