धान खरीदी कार्य हेतु व्यवस्थाएँ करें दुरुस्त - कलेक्टर पथ व्यवसायियों के ऋण प्रकरण प्राथमिकता के साथ किए जाएँ स्वीकृत
धान खरीदी कार्य हेतु व्यवस्थाएँ करें दुरुस्त - कलेक्टर
पथ व्यवसायियों के ऋण प्रकरण प्राथमिकता के साथ किए जाएँ स्वीकृत
अनूपपुर / कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोनसभागार में आयोजित बैठक में धान उपार्जन, खाद्यान्न पात्रतापर्ची, बिजली आपूर्ति एवं पथ व्यवसायियों को ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि व्यवस्थित रूप से धान उपार्जन प्रक्रिया सम्पन्न हो इस हेतु उपार्जन केंद्रों की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव समय से भेज दिए जाएँ। आपने कहा वर्तमान वर्ष में धान का अधिक उत्पादन होना सम्भावित है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए वारदानो की उपलब्धता सुनिश्चित कीं जाय एवं भंडारण स्थलों का चिन्हांकन कर लिया जाय। इसके साथ ही मिलिंग की कार्यवाही भी समयावधि में पूर्ण हो जाय इस हेतु आवश्यक कार्य पूर्ण किए जाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए कलेक्टर द्वारा खाद उपलब्धता के सम्बंध में पूँछतांछ कर विभागीय अमले को सक्रिय रहने एवं आवश्यकतानुसार खाद की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान आपके द्वारा नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रतापर्ची वितरण कार्य की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गए कि कोई भी पात्र हितलाभ से वंचित नहीं होना चाहिए बैठक में कलेक्टर द्वारा शहरी एवं ग्रामीण पथ व्यवसायी कल्याण योजनांतर्गत हितलाभ वितरण कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए गए कि सभी प्राप्त आवेदनो का सत्यापन कर तत्परता से प्रकरण अग्रेषित किए जाएँ एवं हितलाभ सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान आपके द्वारा बिजली बिल के सम्बंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उल्लेखनीय है कि 1 किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी होंगे एवं पूर्व बकाया व सरचार्ज राशि का समावेश नहीं किया जायेगा।
पशुपालन एवं मत्स्यपालन गतिविधियों हेतु केसीसी जारी कर उपलब्ध कराएँ ऋण
कलेक्टर द्वारा मत्स्यपालक एवं पशुपालकों को केसीसी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के सम्बंध में प्रस्तुत एवं स्वीकृत प्रकरणो की समीक्षा कर अधिक से अधिक संख्या में पात्रतानुसार हितलाभ अंतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपने विकासखंड स्तर पर बीएलबीसी की बैठक आयोजित कर प्रकरणों के सम्बंध में ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं उल्लेखनीय है कि के.सी.सी. का लाभ अब पशुपालन एवं मत्स्यपालन की गतिविधि के लिए भी दिया जा रहा है। किसान अपने के.सी.सी. में उक्त गतिविधियों हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक से सम्पर्क कर अपनी के.सी.सी. लिमिट को बढ़ा सकते हैं। के.सी.सी. के अंतर्गत 3 लाख रुपए तक के ऋण पर बैंक द्वारा प्रोसेसिंग, दस्तावेज, निरीक्षण, लेजर फोलियो आदि प्रभार नहीं लगेंगे। जिन हितग्राहियों की के.सी.सी. लिमिट 1.6 लाख रुपए से कम है, उन्हें बिना किसी बंधक साख सीमा स्वीकृत होगी तथा ऐसे किसान जिनकी के.सी.सी. लिमिट 1.6 लाख रुपए से अधिक है उन्हें प्रोविजनल लिमिट स्वीकृत की जाएगी तथा बंधक के लिए जरूरी कानूनी कार्यवाही के उपरान्त लिमिट दी जाएगी।
धान खरीदी कार्य हेतु व्यवस्थाएँ करें दुरुस्त - कलेक्टर पथ व्यवसायियों के ऋण प्रकरण प्राथमिकता के साथ किए जाएँ स्वीकृत
Reviewed by dainik madhur india
on
6:11 AM
Rating:
No comments: