अशासकीय के .पी. एस. विद्यालय टिकुरी में शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

अशासकीय के .पी. एस. विद्यालय टिकुरी में शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

दैनिक मधुर इंडिया।

 शहडोल।जैतपुर।जिले के तहसील जैतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी में संचालित अशासकीय केपीएस विद्यालय जो कक्षा आठवीं तक संचालित है जिसमें छात्रों के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ किया जा रहा है उक्त विद्यालय में वर्ष 2019-20 में 277  विद्यार्थी अध्ययनरत हैं ।  किंतु संस्था के  जिम्मेदार एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा छात्रों की छात्रवृत्ति  मैपिंग/फीडिंग का कार्य आज दिनांक तक नहीं कराया गया है ।
संबंधित संस्था प्रभारी द्वारा 277 में से मात्र 122 छात्रों की छात्रवृत्ति फीडिंग कराई गई है शेष छात्रों को छात्रवृत्ति से आज भी वंचित किया गया है।
 जानकारों की माने तो

संस्था के द्वारा छात्रों के परीक्षा फल का अनुमोदन भी आज दिनांक तक नहीं कराया गया है जिसके कारण छात्रों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने आदि में भी बहुत परेशानी उठाना पड़ रहा है ।  उक्त विद्यालय के द्वारा शासन के नियमों को धता बताते हुए माह अप्रैल मई-जून व कोरोना अवधि का फीस भी अभिभावकों से वसूला जा रहा है अन्यथा छात्रों को टी.सी. और परीक्षा फल देने में भी आनाकानी की जा रही है।
विद्यालय जहां संचालित हो रहा है वहां 277 छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है न ही बच्चों के खेलने  के  लिए ग्राउंड आदि की व्यवस्था है। छात्रों का डाटा फीड ना होने के कारण शासन से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं के लाभ से छात्र वंचित रहेंगे । शिक्षा के नाम पर इस प्रकार काली कमाई करने वाले व्यवसायियों को शासन द्वारा मान्यता कैसे दे दी जाती है यह एक विचारणीय प्रश्न है । क्षेत्रीय जनो ने मांग की है  कि, इस प्रकार से लापरवाह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले संस्था को तत्काल बंद किया जाए एवं संस्था के लापरवाह जिम्मेदार  व्यक्ति के विरुद्ध छात्रों के साथ धोखा करने के संबंध में एफ आई आर दर्ज कराया जाए ।

 

अशासकीय के .पी. एस. विद्यालय टिकुरी में शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ अशासकीय के .पी. एस. विद्यालय टिकुरी में शासन के नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां  छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ Reviewed by dainik madhur india on 8:24 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.