पुलिस को मिली बडी सफलता, माननीय न्यायाधीश बंगले से चंदन चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचा, चंदन की लकड़ी, अल्टो कार सहित 5 लाख का मसरूका बरा़मद

पुलिस को मिली बडी सफलता,
माननीय न्यायाधीश बंगले से चंदन चोरी करने  वाले गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचा,

चंदन की लकड़ी, अल्टो कार सहित 5 लाख का मसरूका बरा़मद
  
राजगढ़।अवैध कारोबार पर लगाम लगाने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के प्रयास तेज, जिसके चलते पुलिस टीम को लगातार सफलता हाथ आ रही है गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला न्यायाधीश राजगढ़ के निवास पर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने धावा बोलकर चंदन के पेड़ को काट लिया था। 
            दिनांक 08/09/20 की दरम्या़नी रात को चंदन चोर गिरोह के द्वारा जिला न्यायाधीश राजगढ के बंगले में घुसकर हरा भरा चंदन का पेड काट कर बारदात को अंजाम दिया था, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजगढ में अप.क्र. 470/20 धारा 380 भादवि एवं 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त् वारदात को प्रमुखता से जिले के पुलिस कप्तान ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत कोतवाली राजगढ की पुलिस टीम निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव थाना प्रभारी थाना राजगढ के नेतृत्व में गठित की गई । पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अंतर सिंह जमरा द्वारा जारी निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा तकनीकी संसाधानों को उपयोग करते हुए संदिग्ध् अल्टो वाहन एम.पी. 42 सी 3221 को सर्चिंग पर लिया।  उक्तं संदिग्ध अल्टो वाहन के मालिक भूरा खॉ निवासी अली सरखेडा थाना सलसलाई जिला शाजापुर से पूछताछ की गई, घटना में प्रयुक्त वाहन शाकिर पिता सलीम खॉन निवासी अलीसरखेडा के द्वारा (भूरा का ड्रायवर) उपयोग करने की जानकारी मिली, पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराध की पतारसी में शाकिर की तलाश में तराना मक्सी, शाजापुर में दविश दी गई, मुखबिर सूचना पर संदिग्ध अल्टो  कार को गत रात्रि अली सरखेडा में दविश देकर गिरोह के तीन साथियों राजउद्दीन पिता पीर खॉन उम्र 26 साल निवासी ग्राम डबोती थाना कालापीपल, सलमान पिता चॉद खॉन उम्र 26 साल निवासी बाडी जिला रायसेन, इस्लाम पिता आशिक खॉ उम्र 25 साल निवासी ग्राम काछीखेडा थाना सारंगपुर को गिर. किया जाकर चोरी किया गया चंदन 15 किलो कीमती 45000 रूपये एवं अल्टो  वाहन क्रमांक एम.पी.42सी/ 3221, कीमती 5 लाख कुल कीमती 5 लाख 45 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त आरीपत्ता बरामद किया गया है ।
            मामले के दो अन्य आरोपी सद्दाम पिता छोटे खान,  निवासी बाडी एवं शाकिर पिता सलीम खान निवासी अलीसरखेडा शाजापुर  की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। 
              उक्त आरोपीगणों की गिर. एवं मसरूका बरामदगी में थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राहुल रायकवार, प्र.आर; 59 हरिपुरी, आर. 296 दिनेश गुर्जर, आर. 355 वीरेन्द्रसिंह, आर. 78 अनिल, आर. 520 ललित तोमर, आर. धनश्या्म बिलोनिया, की महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही  साईबर सैल राजगढ प्रभारी उप निरीक्षक अवधेश तोमर एवं आर. 252 शशांक सिंह यादव सहित सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम के स्टाफ प्र.आर. एलेक्स एवं आर. शुभम मीना से तकनीकी सहायता ली गई ।
पुलिस को मिली बडी सफलता, माननीय न्यायाधीश बंगले से चंदन चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचा, चंदन की लकड़ी, अल्टो कार सहित 5 लाख का मसरूका बरा़मद पुलिस को मिली बडी सफलता, माननीय न्यायाधीश बंगले से चंदन चोरी करने  वाले गिरोह के 3 आरोपियों को दबोचा,  चंदन की लकड़ी, अल्टो कार सहित 5 लाख का मसरूका बरा़मद Reviewed by dainik madhur india on 12:22 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.