10 लाख कीमत के 50 गुम हुए मोबाइल की रिकवरी कर आवेदकों को लौटाए
आवेदकों के चेहरों पर फिर लौटी मुस्कान
राजगढ़।
गौरतलब है कि जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल गिर जाने अथवा गुम हो जाने की घटनाओं के चलते आवेदकों द्वारा उनके महंगे महंगे मोबाइल ढूंढने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं।
वहीं जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले की साइबर शाखा को प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर मोबाइल ढूंढने हेतु निर्देशित किया गया था, निर्देशों के पालन में जिले की साइबर शाखा की टीम द्वारा अथक प्रयास कर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों की पतारसी करना प्रारंभ की गई।
विगत 4 माह पूर्व भी करीब 20 मोबाइलों की पतारसी के आवेदकों को लौटाए गए थे वहीं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में पुनः 3 माह के भीतर 50 से अधिक मोबाइलों की रिकवरी की गई है।
जिला पुलिस कप्तान के प्रयास हैं कि आवेदकों के गुम हुए मोबाइल में को जल्द से जल्द ढूंढ कर उन्हें दिए जाएं ताकि अथक परिश्रम से धन अर्जित कर आवेदकों द्वारा लिए गए महंगे महंगे मोबाइल उन तक समय अवधि में पहुंच जाएं इस हेतु पुलिस टीम लगातार दिन-रात काम कर रही है।
प्राप्त मोबाइलों कोजिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अपने हाथों से आवेदकों को लौटाया जा रहा है इस दौरान आवेदकों ने पुलिस टीम सहित जिला पुलिस कप्तान का ह्रदय से धन्यवाद दिया है कुछ आवेदक तो यह भी कह रहे थे कि हम उम्मीद खो चुके थे परंतु आपके द्वारा जल्द से जल्द मोबाइल को रिकवर कर उपलब्ध कराने का कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है।
मोबाइल धारकों को मोबाइल मिलने के उपरांत उनके चेहरे पर आई मुस्कान से निश्चित रूप से जिला पुलिस कप्तान सहित साइबर सेल की पुलिस टीम को भी आत्म संतुष्टि की अनुभूति हो रही है जिला साइबर प्रभारी उप निरीक्षक श्री अवधेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम में शामिल आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, आरक्षक 816 रवि कुशवाह, आरक्षक 408 प्रदीप शर्मा एवं आरक्षक 842 पवन मीणा द्वारा लगातार साइबर संबंधी अन्य कार्यों के साथ-साथ अधिक से अधिक मोबाइल रिकवर करने के फल स्वरुप जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, श्री एसआर दंडोतिया द्वारा टीम की सराहना की गई है वहीं सायबर टीम की हौसला अफजाई हेतु टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है।
10 लाख कीमत के 50 गुम हुए मोबाइल की रिकवरी कर आवेदकों को लौटाए
Reviewed by dainik madhur india
on
12:28 AM
Rating:
No comments: