ठेकेदारी में संलिप्त होकर लाखों का चूना लगा रहा अनूपपुर लाईन मैन संतोष रैकवार लाईट गोल से जनता त्रस्त लाईन मैन ठेकदारी में मस्त

ठेकेदारी में संलिप्त होकर लाखों का चूना लगा रहा अनूपपुर लाईन मैन संतोष रैकवार

लाईट गोल से जनता त्रस्त लाईन मैन ठेकदारी में मस्त

दैनिक मधुर इंडिया।
 
 
अनूपपूर।संजीव मिश्रा।पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी में बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है जहाँ एक ओर शहडोल संभाग में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना घोटाले की जांच में मुख्य अभियंता के के अग्रवाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गांधी जी के आड़ में बचाते हुए कछुए की चाल चलते हुए इसी माह के अंत तक रिटायरमेंट होने की कगार पर पहुँच चुके है वही दूसरी ओर मुख्य अभियंता के ही छत्रछाया में एक ही  जगह अनूपपुर वितरण केंद्र मे लाईन हेल्पर संतोष रैकवार लगभग बीस सालों  से पदस्थ होकर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है आय दिन अनूपपुर वितरण केंद्र अंतर्गत दुलहरा,पिपरिया, कांसा, कोड़ा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी घंटो लाईन गोल रहते है वही पर विभाग में पदस्थ लाईन हेल्प रैकवार  लाईट बनाने की जगह ठेकदारी में दिन भर व्यस्त रह रहा है जिसके चलते गरीब किसान उपभोक्ताओं को भारी नुकसान सहित लाईन चालू होने का दिन भर इंतजार करना पड़ता है आपको बता दें कि संतोष रैकवार को वैसे तो विभाग में लाईन हेल्पर के पद पर तैनात किया गया है जिस कार्य के लिए विभाग ने प्रत्येक माह लगभग साठ से सत्तर हजार रुपये की मोटी पगार भी दे रही है बावजूद इसके ठीक इसके विपरीत विभाग में ही बिजली ठेकेदारों के लाइसेंस के नाम पर काम सेंसन करा कर जम कर ठेकेदारी करने से बाज नही आ रहा है हाल ही में एक मामला ग्राम सकरा में बिना स्टीमेट के पोल व ट्रांसफॉर्मर सिप्टिंग में हजारों रुपये एवं वही पर पीएचई के पानी टंकी में सप्लाई देने को लेकर ठेकेदार के लाइसेंस को तीन परसेन्ट में रख काम सेन्सन करा कर लाखों रूपये की अवैध रूप से कमाई का मामला उजागर हुआ था बावजूद इसके सम्बंधित उच्च अधिकारी कार्रवाई करने की हिमाक़त नही कर पाए| लाईन हेल्पर संतोष रैकवार का एक और ठेकेदारी के मामले का खुलासा हुआ है जो कि अनूपपुर में ही  इंदिरा तिराहा के समीप पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे रिलायंस जियो टावर में सप्लाई देने को लेकर विभागीय ठेकेदार के नाम पर कमीशन देकर नया काम सेन्सन कराते हुए लगभग सात से आठ पोल इलेवन केवी सप्लाई देकर ट्रांसफार्मर लगा कर लाखों रुपये का वारा न्यारा कर दिया गया जबकि जिओ टावर के लिए ले जा रहे इलेवल केवी सप्लाई हाई टेंसल सप्लाई के कारण ज्यादा खतरा होने की वजह से दुकान के बिल्कुल पास से गुजरने पर बिजली उपभोक्ता पटेल जी के द्वारा विरोध भी किया गया था परंतु बीसों साल से जमे ठेकेदार रैकवार ने पोल व लाईन थोड़ी भी दूरी नही की जिसको लेकर उपभोक्ता पटेल द्वारा इस मामले को  सीएम हेल्पलाइन में भी कम्प्लेन कर दिया गया था तब सीएम हेल्पलाइन कम्प्लेन वापस लेने को लेकर दवाब बनाते हुए उपभोक्ता के घर और दुकान दोनो के लाईट भी रैकवार के द्वारा कटवा दिया गया था तब उपभोक्ता द्वारा मजबूरी बस कम्प्लेन वापस लेना पड़ा | इस तरह के अनूपपुर सहित चचाई, जैतहरी,राजेन्द्रग्राम व अमरकंटक वितरण केंद्रों में लाईन हेल्पर संतोष रैकवार के दबंगई कर ठेकेदारी के कई मामले और भी है जिस कार्य मे संलिप्त होकर विभाग में मोटी पगार पाने  के अलावा ठेकदारी में संलिप्त होकर बिना स्टीमेट के ही कई पोल व ट्रांसफार्मर लगवा कर विभाग को हर माह लाखों रुपये की चपत लगा रहा है साथ ही क्षेत्र के गरीब किसान बिजली उपभोक्ताओं का सरदर्द बन चुका लाईन हेल्पर रैकवार को लेकर अनूपपुर में आने वाले उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान होने की सम्भावना दिखाई दे रहा है समय रहते इस तरह के भ्रस्टाचार में लिप्त लाईन हेल्पर के ऊपर  यदि कोई विभागीय कड़ी कार्यवाही नही होती तो बहुत जल्द क्षेत्र के गरीब और किसान बिजली उपभोक्ता एकजुट होकर अनूपपुर बिजली कार्यलय पहुँच कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे|

 

ठेकेदारी में संलिप्त होकर लाखों का चूना लगा रहा अनूपपुर लाईन मैन संतोष रैकवार लाईट गोल से जनता त्रस्त लाईन मैन ठेकदारी में मस्त ठेकेदारी में संलिप्त होकर लाखों का चूना लगा रहा अनूपपुर लाईन मैन संतोष रैकवार  लाईट गोल से जनता त्रस्त लाईन मैन ठेकदारी में मस्त Reviewed by dainik madhur india on 8:14 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.