पशु चिकित्सालय बंद होने से लोग परेशान अस्पताल में घंटो बीतने के बाद भी नही आते डाक्टर मामला अनूपपुर के पशु चिकित्सालय का

पशु चिकित्सालय बंद होने से लोग परेषान अस्पताल में घंटो बीतने के बाद भी नही आते डाक्टर मामला अनूपपुर के पशु  चिकित्सालय का

अनूपपुर/ 
 
मुख्यालय अन्तर्गत पशु चिकित्सा एवं सेवाएं लगातार कई वर्षो से ठप्प जैसी है यहां मनमानी और लापरवाही के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पडता है अधीकारी यहां के अंगद के पैर साबित हो रहे है जोकि विवादों में होने के बाद भी जडे जमाये हुए बैठे है और अपनी मनमानी भी जारी रखे हुए है इन दिनों लगातार कई दिनों से बस्ती रोड स्थित पशु अस्पताल में डांक्टरों के न होने की खबर है जिसको जिम्मेदार नजर अंदाज करते जा रहे है अस्पताल नही खुलने से रोजाना बडी संख्या में पशु पालक अपने बिमार पशु को बिना ईलाज कराये लौट रहे है मजबूरन पशु पालकों को प्राईवेट साधन एवं जडी बूटियों का सहारा लेना पड रहा है बरसात के समय में पशुओं को संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है पशुओं को जानलेवा बिमारी से बचाने के लिए टीके लगायें जाते है जोकि बंद होने के वजह से नही हो पाता है लोग दूर दराज से आकर घंटो बैठे रह जाते है लेकिन इन सबसे उपसंचालक पशु विभाग को कोई फर्क नही पडता है बताया जाता है कि महोदय ऊंची राजनैतिक पकड रखते है और इसका भपका सबको देने में कोई कसर नही छोडते है लगातार विवादों में घिरे रहने वाले ऐसी जिम्मदार लापरवाह अधिकारियों को शासन दूसरे जगह क्यों नही भेजती है लोगो द्वारा बताया जाता है कि सुबह तीन दिनों से कभी 8 कभी 10 कभी 9 जाने पर भी कोई डाक्टर मौजूद नही रहा है आखिर ऐसे लापरवाहों पर जिला प्रषासन कब ध्यान देगी।
इनका कहना है
इस संबंध में जानकारी मिली है दिखवाते है
डा. व्ही.पी.एस. चौहान उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं अनूपपुर
 
पशु चिकित्सालय बंद होने से लोग परेशान अस्पताल में घंटो बीतने के बाद भी नही आते डाक्टर मामला अनूपपुर के पशु चिकित्सालय का पशु चिकित्सालय बंद होने से लोग परेशान अस्पताल में घंटो बीतने के बाद भी नही आते डाक्टर मामला अनूपपुर के पशु  चिकित्सालय का Reviewed by dainik madhur india on 7:46 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.