सरस्वती शिशु मंदिर पुनौरा की अनूठी पहल।
उमरिया / मानपुर/ राजर्षि मिश्रा
सरस्वती
शिशु मंदिर पिनौरा के समस्त शिक्षकों द्वारा छात्र कल्याण हेतु मोहल्ला
कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 मोहल्ला कक्षा में ढाई सौ से
अधिक छात्र भाग लेकर के अपने अध्ययन अध्यापन को आगे बढ़ा रहे हैं सरस्वती
शिशु मंदिर ग्राम भारती के जिला सचिव नितेश मिश्रा ने बताया की यह पहल
संपूर्ण देश में विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर चला रही हैं हमारा
उद्देश्य है कि शिक्षा में कोई बाधा ना आए और हमारे छात्र निरंतर आगे बढ़े
इस हेतु हम उनके घर घर तक जाकर के जागृत करते हैं और अभिभावकों से बात करके
उनके घरों में आसपास के मोहल्लों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए
कक्षाओं का संचालन करते हैं हमारा उद्देश्य शिक्षा का व्यापार नहीं अपितु
शिक्षा समाज का नैतिक अधिकार है अतः समस्त शिक्षक एवं ग्राम भारती के जिला
अधिकारी समिति के अधिकारी सभी मिलकर के यह कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं|
सरस्वती शिशु मंदिर पुनौरा की अनूठी पहल।
Reviewed by dainik madhur india
on
8:14 AM
Rating:
No comments: