घरों में हो रही है श्री गणेश पूजा
उमरिया /मानपुर/ राजर्षि मिश्रा
जिले
मानपुर मैं कोरोना वायरस को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार
गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जा रही है पूजा अर्चना के दौरान सोशल
डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है एवं उनके प्रिय भोग मोदक एवं लड्डू
चढ़ाया गया विदित हो कि शासन द्वारा गाइड लाइन के अनुसार सार्वजनिक जगहों
पर कही भी मूर्तियां स्थापित नहीं की गई सभी लोग कोविड-19 को देखते हुए
छोटी प्रतिमाएं अपने घर पर ही रखे हैं और आस्था का दीपक शाम सुबह जला रहे
हैं। कोरोना को देखते हुए तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत नगर एवं
ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक जगह पर गणेश प्रतिमा में नहीं रखी गई। जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम चिल्हारी मैं सोशल डिस्टेंस के साथ हो रही पूजा अर्चना मानपुर
के जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में गणेश मूर्ति रखी गई* जिसमें सुबह
पूजन अर्चन के बाद शाम को विशाल आरती की जा रही है। सोशल डिस्टेंस का पालन
किया जा रहा है। समिति मैं पंडित आचार्य नितेश मिश्रा अखिलेश मिश्रा सुगम
शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, अनुपम मिश्रा और कई भक्तों का सहयोग मिल रहा है।
घरों में हो रही है श्री गणेश पूजा
Reviewed by dainik madhur india
on
8:19 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
8:19 AM
Rating:

No comments: