कांग्रेस का टिकट अभी नही हुआ है घोषित-जयप्रकाश अग्रवाल अफवाहों पर न दें ध्यान हाई कमान करेगा टिकट का फैसला
कांग्रेस का टिकट अभी नही हुआ है घोषित-जयप्रकाश अग्रवाल
अफवाहों पर न दें ध्यान हाई कमान करेगा टिकट का फैसला
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर आयेाजित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक में उपचुनाव को लेकर बूथ स्तर की कार्य प्रगति को लेंकर समीक्षा की गई उक्त बैठक के दरमियान कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं फुन्देलाल सिंह विधायक पुष्पराजगढ सुनील सराफ विधायक कोतमा से लगातार कांग्रेस प्रत्यासी के टिकट को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों एवं सोसल मीडिया के माध्यम से रमेश सिंह की टिकट घोषित होने के संबध में जो अफवाहें फैलायी जा रही है उसको लेकर आपत्ति दर्ज कराया गया जिस पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जयप्रकाश अग्रवाल पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल मार्को कोतमा विधायक सुनील सराफ ने बयान जारी करते हुए कहा कि अभी किसी का टिकट घोषित नही हुआ है अफवाहों पर ध्यान न दें जयप्रकाश अग्रवाल ने यह भी कहा की भाजपा के 35 करोड का असर है जो अफवाहें फैलाई जा रही है इस प्रकार कीे अफवाहों से कांग्रेस के कार्यकर्ता भ्रमित न हो कांग्रेस कीे टिकट हाई कमान माननीय कमलनाथ जी द्वारा चुनाव की अधिसूचना लगने पर घोषित की जायेगी कमलनाथ जी जिसको भी कांग्रेस का प्रत्यासी बनायेगें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर उनके निर्णय को मानते हुए कांग्रेस की विजय सुनिष्चित कर लोकतंत्र के हत्यारों को सबक सिखाएंगे साथ ही उन्होने कार्यकार्तओं से अपील की सोसल मीडिया पर प्रत्यासी चयन को लेकर किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैलायें ऐसी अफवाहें भाजपा की रणनीत का हिस्सा है जिसके झासे में कांग्रेस कार्यकर्ता न आयें हमको कांग्रेस को जिताना है व्यक्ति लाबी चलाकर कांग्रेस को कमजोर न किया जाये सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एक जुट होकर कांग्रेस का कार्य करें किसी भी गुटबाजी में शामिल न हों कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री सर्वे करा रहें है उनके मुताबिक ही उम्मीदवार का चयन होगा जो सभी कांग्रेस कार्यकर्ता को सर्वमान्य होगा ।
कांग्रेस का टिकट अभी नही हुआ है घोषित-जयप्रकाश अग्रवाल अफवाहों पर न दें ध्यान हाई कमान करेगा टिकट का फैसला
Reviewed by dainik madhur india
on
7:16 AM
Rating:
No comments: