रिलांयस सी.वी.एम परियोजना की लापरवाही से किसान परेशान भूजल गैस व पानी के उच्च दबाव से बोरवेल में हुई छति छतिपूर्ती दिलाये जाने हेतू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम फुन्देलाल सुनील सराफ को सौंपा पत्र उचित कार्यवाही की करी मांग

 रिलांयस सी.वी.एम परियोजना की लापरवाही से किसान परेशान

भूजल गैस व पानी के उच्च दबाव से बोरवेल में हुई छति

छतिपूर्ती दिलाये जाने हेतू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम फुन्देलाल सुनील सराफ को सौंपा पत्र उचित कार्यवाही की करी मांग

शहडोल/  प्रवीण मिश्रा 

जिले के सेमरा लालपुर अन्तर्गत रिलांयस सी.वी.एम परियोजना की स्थापना जनहित के लिए किया गया था लेकिन जनहित अब स्वार्थ हित का रूप ले चुका है कंपनी की हिटलरशाही से इन दिनों सेमरा लालपुर के गरीब वर्ग व किसान परेषान है कंपनी की हिटलरशाही इस कदर बढ चुकी है कि पूरी शासन प्रशासन इनके आगे नतमस्तक होते दिख रही है एक मामला ग्राम सेमरा का है जहां किसान शंभू प्रसाद पाण्डेय उक्त जमीन 5 एकड अराजी है जिसमें विगत 5 वर्ष पूर्व सिंचाई हेतू बोरवेल कराया गया था साथ में पंप रूम का निर्माण भी कराया गया रहा रिलांयस सी.वी.एम परियोजना वेल क्रमांक एस.डब्लू.12/24 अत्याधिक पानी व गैस के उच्च दबाव से वेल का केेसिंग पाइप फट जाने के कारण वेल छतिग्रस्त हो गया जिससे गेंहू एवं धान खेती में कई लाखों का नुकसान हुआ तथा सिंचाई न होने के कारण उत्पादन में कमी हो गई जहां एक ओर शासन किसान को बढावा देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ रिलांयस कंपनी के अधिकारी गरीबों पर अत्याचार कर रहें है वेल छतिग्रस्त की सूचना रिलांयस कंपनी को पत्र व्यवहार एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया मामला अगस्त 2019 का है आज एक वर्ष होने को है किसान को अभी तक न्याय नही मिल पा रहा है आज तक रिलांयस कंपनी के किसी भी जिम्मेदार ने किसान से कोई संपर्क नही साधा न कोई निष्कर्ष निकाला किसानों द्वारा मोबाइल से जब अधिकारियों से जब बात की जाती है तो बात को घुमा फिराकर बताते है कंपनी द्वारा की जा रही हिटलरशाही पर किसान जब आवाज उठाते है तो उन्हें कानूनी कार्यवाही की धमकिंया दी जाती है कंपनी प्रबंधन के रवैये से परेशान होकर पीडित ने पुष्पराजगढ विधायक आदिवासी विकास विभाग के प्रदेश  कार्यकारी अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को कोतमा विधायक सुनील सराफ को पत्र के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कंपनी प्रबंधन की शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है।

इनका कहना है
कलेक्टर से इस संदर्भ में चर्चा करूंगी
मनीषा सिंह विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र

रिलांयस सी.वी.एम परियोजना की लापरवाही से किसान परेशान भूजल गैस व पानी के उच्च दबाव से बोरवेल में हुई छति छतिपूर्ती दिलाये जाने हेतू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम फुन्देलाल सुनील सराफ को सौंपा पत्र उचित कार्यवाही की करी मांग  रिलांयस सी.वी.एम परियोजना की लापरवाही से किसान परेशान भूजल गैस व पानी के उच्च दबाव से बोरवेल में हुई छति छतिपूर्ती दिलाये जाने हेतू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम फुन्देलाल सुनील सराफ को सौंपा पत्र उचित कार्यवाही की करी मांग Reviewed by dainik madhur india on 7:36 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.