थाना प्रभारी के आँखो के सामने ,अपराधी पुलिस आरक्षक की पिटाई ,थाना प्रभारी देखते रहे तमाशा

 थाना  प्रभारी के आँखो के सामने ,अपराधी  पुलिस आरक्षक की  पिटाई ,थाना प्रभारी देखते रहे तमाशा


अनूपपुर/ कोतमा/ -

27 अगस्त की  दरमियानी रात लगभग 1:00 बजे रामनगर थाना क्षेत्र भगत सिंह चौक राजनगर का हृदय स्थल पर पुलिस आरक्षक रात्रिकालीन पेट्रोलिंग में तैनात था , एक आदतन अपराधी जो रात्रि के अनावश्यक  घूम रहा था पुलिसकर्मी के मना करने पर आदतन अपराधी गुंडागर्दी मारपीट पर उतारू हो गया, पुलीस सूत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी प्रकाश सिंह जिस पर सैकड़ों मुकदमा दर्ज हैं रात्रिकालीन गस्त में तैनात आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती जो अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर सेवा कर रहा था, उसी पर अपराधी प्रकाश सिंह ने अपने दोस्त रविशंकर सिंह को बुलाकर पुलिस आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज मारपीट की गई जिसकी सूचना आरक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी प्रजापति जी एंव मुंशी जी को भी दी गई ,तत्काल थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक विपिन राय सहित  4 से 5  अन्य  पुलिसकर्मी को लेकर घटनास्थल भगत चौक पर पहुंचे,रामनगर थाना प्रभारी प्रजापति  जी के आंखों के सामने आरक्षक की पिटाई अपराधी करता रहा थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ, पीडित आरक्षक की पिटाई का तमाशा अपने अपने आंखों के सामने देखते रहे, थाना प्रभारी एवं पुलिस के अन्य स्टाफ ने इतनी हिम्मत नहीं जुटाई कि आदतन अपराधी प्रकाश सिंह एवं उसके दोस्त रविशंकर सिंह को पुलिस आरक्षक से मारपीट करने से रोका जा सके और थाना प्रभारी एंव पुलिसकर्मी आरक्षक की पिटाई का तमाशा देख रहे थे ,किसी ने इतनी हिम्मत नहीं जुटाई पुलिस के साथ मारपीट एवं कार्य में बाधा डालने अपराधी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर सके , बाल्की मारपीट करने वाले अपराधी को मौके से गिरफ्तार ना कर अभय दान देते हुए और अपराध को बढ़ावा देने का एक और मौका रामनगर पुलिस ने फिर अपराधी को दे दिया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडित पुलिस आरक्षक कपिलदेव चक्रवर्ती की शिकायत पर  आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध तो मामला दर्ज का थाना प्रभारी ने  खानापूर्ती कर दी ,जबकि थाना प्रभारी को घटनास्थल से ही पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए था, वह पुलिस से ही गुंडागर्दी मारपीट कर अपराधी खुले आम घूम रहे हैं ।धन्य थाना प्रभारी जी की कार्यवाही,आज जब थाने पर पदस्थ पुलिस आरक्षक ही नही सुरक्षित तो फिर आम जनता को कैसे दे सकेंगे कानूनी सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी, ऐसी कार्यप्रणाली से थाना प्रभारी पर प्रश्नचिन्ह उठना लाजमी

थाना प्रभारी के आँखो के सामने ,अपराधी पुलिस आरक्षक की पिटाई ,थाना प्रभारी देखते रहे तमाशा  थाना  प्रभारी के आँखो के सामने ,अपराधी  पुलिस आरक्षक की  पिटाई ,थाना प्रभारी देखते रहे तमाशा Reviewed by dainik madhur india on 6:37 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.