जीएमसी शहडोल एवं इंदौर टेस्टिंग लैब से प्राप्त 255 रिपोर्ट में से 6 में संक्रमण की पुष्टि ट्रू नाट जाँच में मिला 1 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण संक्रमितों में 5 पुरूष, 2 महिलाएँ शामिल अनूपपुर में 3, बिजुरी में 2, शिवरीचंदास एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 355, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 185
जीएमसी शहडोल एवं इंदौर टेस्टिंग लैब से प्राप्त 255 रिपोर्ट में से 6 में संक्रमण की पुष्टि
ट्रू नाट जाँच में मिला 1 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण
संक्रमितों में 5 पुरूष, 2 महिलाएँ शामिल
अनूपपुर में 3, बिजुरी में 2, शिवरीचंदास एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले
अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 355, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 185
अनूपपुर / संजीव मिश्रा
जीएमसी शहडोल एवं इंदौर टेस्टिंग लैब से प्राप्त 255 रिपोर्ट में से 6 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ गतरात्रि एवं आज ट्रू नाट मशीन में कोरोना जाँच में 1 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। संक्रमितों में 5 पुरूष एवं 2 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से 3 संक्रमित (1 पुरूष, 2 महिला) अनूपपुर, 2 संक्रमित (सभी पुरूष) बिजुरी तथा 1 संक्रमित पुरूष भालूमाड़ा तथा 1 संक्रमित पुरूष शिवरीचंदास का निवासी है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 355 हो गयी है। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 185 है। अब तक 169 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है
जीएमसी शहडोल एवं इंदौर टेस्टिंग लैब से प्राप्त 255 रिपोर्ट में से 6 में संक्रमण की पुष्टि ट्रू नाट जाँच में मिला 1 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण संक्रमितों में 5 पुरूष, 2 महिलाएँ शामिल अनूपपुर में 3, बिजुरी में 2, शिवरीचंदास एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 355, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 185
Reviewed by dainik madhur india
on
6:49 AM
Rating:
No comments: