अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना जीरापुर की बड़ी कार्रवाई अशोक लेलैंड कंपनी के ट्रक सहित 44 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना जीरापुर की बड़ी कार्रवाई अशोक लेलैंड कंपनी के ट्रक सहित 44 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया
दैनिक मधुर इंडिया (चंद्रशेखर कारपेंटर) - जीरापुर।जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नवलसिंह सिसोदिया अति.पुलिस अधीक्षक राजगढ, एवं सुश्री निशा रेड्डी एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रमाकांत उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.08.20 को उनि जितेंद्र अजनारे को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुसनेर तरफ से ट्रक क्रमांक PB11CQ 6530 मैं अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लेकर बकानी राजस्थान की तरफ जाने वाला है
सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु टीम गठित की जाकर मुखबिर की सूचना अनुसार टीम को डग बालाजी मंदिर सुसनेर रोड जीरापुर रवाना किया थोड़ी देर इंतजार करने उपरांत सुसनेर तरफ से मुखबीर द्वारा बताएं नंबर का ट्रक PB11 CQ6530 आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक ड्राइवर ट्रक को खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम लखविंदर सिंह पिता जैमाल सिंह जाट उम्र 55 वर्ष निवासी नूरपुरा कॉलोनी समाना थाना समाना जिला पटियाला पंजाब का होना बताया एवं ट्रक को चेक करने पर ट्रक के केबिन में सीट के नीचे एक काले रंग का प्लास्टिक का बोरा मिला जिसे खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा होना पाया गया जिसका वजन करने पर कुल वजन 44 किलो 200 ग्राम होना पाया गया आरोपी लखविन्दर सिह जाट के कब्जे से मिले मादक पदार्थ 44 किलो 200 ग्राम डोडा चुरा 220000 व अशोक लेलेंड कम्पनी का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर PB11CQ6530 चेचिस नम्बर MB1A2HCD4JRYZ3341 इजिन न JYEZ431241 कीमती 25,00000 रुपये कुल मशरुका 27 लाख 20 हजार रुपए को समक्ष पंचांन मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 342/ 2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
नाम अधिकारी कर्मचारी जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही
उनि रमाकांत उपाध्याय थाना प्रभारी जीरापुर,उनि जितेन्द्र अजनारे,उनि मंगलसिंह राठौर,प्रआर.172 मानसिंह खराड़ी,आर.342 फतेहसिंह,आर.900 विष्णु,आर.689 श्रीकांत,आर.967 त्रिलोक,आर.1012 दिलीप,आर.138 महेन्द्र,आर.1030 सुनील,आर.237 गणेश,आर.439 सुमित,सैनिक 59 बिजय सिंह
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना जीरापुर की बड़ी कार्रवाई अशोक लेलैंड कंपनी के ट्रक सहित 44 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया
Reviewed by dainik madhur india
on
10:04 AM
Rating:
No comments: