आज प्राप्त हुई 226 रिपोर्ट में से 7 में पाया गया संक्रमण सभी संक्रमित पूर्व में प्राप्त संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क अब तक प्राप्त कुल संक्रमित 145, ऐक्टिव प्रकरण की संख्या हुई 45

 

आज प्राप्त हुई 226 रिपोर्ट में से 7 में पाया गया संक्रमण
सभी संक्रमित पूर्व में प्राप्त संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क
अब तक प्राप्त कुल संक्रमित 145, ऐक्टिव प्रकरण की संख्या हुई 45

अनूपपुर /संजीव मिश्रा
 
जबलपुर कोरोना टेस्टिंग लैब से आज शाम प्राप्त हुई 226 रिपोर्ट में से 7 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 1 बालिका (उम्र- 14 वर्ष), 2 महिलाएँ (उम्र- 28 एवं 30 वर्ष) तथा 4 पुरुष (उम्र- 25, 26, 36 एवं 42 वर्ष) हैं। उक्त में से 6 व्यक्ति वार्ड नं-2 अनूपपुर के पूर्व संक्रमित के परिवार के सदस्य हैं। 42 वर्षीय व्यक्ति मझौली के पूर्व में प्राप्त कोरोना संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क में था।
उक्त दोनो ही क्षेत्र पूर्व में ही कंटेनमेंट ज़ोन घोषित हैं अतः कोई नया कंटेनमेंट ज़ोन नही बना है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधितों को कोविड केयर सेंटर भेजे जाने एवं प्राथमिक सम्पर्क के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अब तक प्राप्त कोरोना प्रकरणो की संख्या 145 हो गयी हैं। वहीं 100 मरीज़ स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 45 है।
आज प्राप्त हुई 226 रिपोर्ट में से 7 में पाया गया संक्रमण सभी संक्रमित पूर्व में प्राप्त संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क अब तक प्राप्त कुल संक्रमित 145, ऐक्टिव प्रकरण की संख्या हुई 45   आज प्राप्त हुई 226 रिपोर्ट में से 7 में पाया गया संक्रमण सभी संक्रमित पूर्व में प्राप्त संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क अब तक प्राप्त कुल संक्रमित 145, ऐक्टिव प्रकरण की संख्या हुई 45 Reviewed by dainik madhur india on 8:02 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.