लगातार 15 वर्षों से कडलावद सारंगपुर मार्ग उपेक्षा का शिकार
राजगढ़।सारंगपुर तहसील मुख्यालय से 40 50 गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग कडलावद सारंगपुर हुआ खस्ताहाल जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा सड़क को दुरस्त करने का दिया गया आश्वासन लगातार ग्रामीण क्षेत्र की जनता द्वारा उठाई जा रही मांग बरसात के मौसम में ग्रामीणों को निकालने में हो रही बड़ी परेशानी आए दिन हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है सड़क प्रशासन पीडब्ल्यूडी उक्त रोड की बहुत लंबे समय से अनदेखी की जा रही हैं ना तो किसी प्रकार की मरम्मत की गई नहीं गड्ढे को पूरा गया है गत वर्ष भी अधिक वर्षा होने पर सड़क को जगह-जगह उखाड़ दिया था कहीं पर बह गई थी जिसकी मरम्मत भी विभाग द्वारा नहीं की गई सड़क से जुड़े अनेक गांव के ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं तथा सड़क दुरस्त कर जल्द से जल्द बनाने की मांग शासन प्रशासन से की गई समस्या रखते हुए ग्रामीण जन बालू सिंह वर्मा अमर सिंह वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत कुपा लाखन सिंह चौहान पूर्व सरपंच खजुरीया घाटा राजेंद्र सिंह भिलाला समाज सेवी मोहन सिंह पाल प्रकाश सिंह भिलाला जनपद सदस्य रघुनाथ सिंह सरपंच प्रेम सिंह वर्मा शंकर लाल पाटोदिया सुरेश भारती गोविंद सिंह यादव आदि ग्रामीण जनों द्वारा सड़क बनाने की मांग की गई
लगातार 15 वर्षों से कडलावद सारंगपुर मार्ग उपेक्षा का शिकार
Reviewed by dainik madhur india
on
9:07 PM
Rating:
No comments: