भिण्ड-राष्ट्रीय पक्षी मोर का निधनडायल-100/राजस्व निरीक्षक टीम द्वारा दी गयी ससम्मान अंतिम विदाईदैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ भोपालMPPOLICE DIAL-100

भिण्ड-राष्ट्रीय पक्षी मोर का निधन
डायल-100/राजस्व निरीक्षक टीम द्वारा दी गयी सहसम्मान अंतिम विदाई
दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ भोपाल
MPPOLICE DIAL-100
दिनांक29.08.2020को राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोलरूम डायल-100भोपाल के माध्यम से प्रातः0930 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि राम सरकार मंदिर ग्राम मछरया में राष्ट्रीय पक्षी मोर का निधन हो गया है।उक्त सूचना प्राप्ति पर कंट्रोलरूम ऑपरेटर दिवाकर तिवारी द्वारा तत्काल एफआरवी-05पर ड्यूटीरत आरक्षक शेर सिंह व पायलेट देवेन्द्र शर्मा को घटना विवरण से अवगत कराते हुये रवाना किया गया,साथ ही राजस्व व वन विभाग को सूचित किया गया। डायल-100 व राजस्व निरीक्षक मय हल्का पटवारी टीम घटनास्थल राम मंदिर मछरया पहुँची ,जहाँ मंदिर के पुजारी कौशलेन्द्र शास्त्री द्वारा बताया गया विगत 20 वर्षों से उक्त राष्ट्रीय पक्षी इसी मंदिर पर निवास करता था ,आज एकादशी को प्रातः 05:00बजे पीपल के पेड़ से नीचे गिरा व इसका निधन हो गया।पुलिस डायल-100सेवा/राजस्व निरीक्षक टीम द्वारा पंचनामा बनाने के उपरांत शास्त्री द्वारा पढ़े गये मंत्रोच्चारण के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर को ससम्मान अंतिम विदाई दी गयी ।
भिण्ड-राष्ट्रीय पक्षी मोर का निधनडायल-100/राजस्व निरीक्षक टीम द्वारा दी गयी ससम्मान अंतिम विदाईदैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ भोपालMPPOLICE DIAL-100 भिण्ड-राष्ट्रीय पक्षी मोर का निधनडायल-100/राजस्व निरीक्षक टीम द्वारा दी गयी ससम्मान अंतिम विदाईदैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ भोपालMPPOLICE DIAL-100 Reviewed by dainik madhur india on 9:11 PM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.