जीएमसी शहडोल से प्राप्त 139 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 6 पुरूष, 5 महिलाएँ, 1 बालक शामिल जैतहरी में 8, कोतमा में 2, भालूमाड़ा एवं जल्दाटोला में 1-1 संक्रमित मिले अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 318, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 181
जीएमसी शहडोल से प्राप्त 139 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि
संक्रमितों में 6 पुरूष, 5 महिलाएँ, 1 बालक शामिल
जैतहरी में 8, कोतमा में 2, भालूमाड़ा एवं जल्दाटोला में 1-1 संक्रमित मिले
अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 318, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 181
अनूपपुर / संजीव मिश्रा -
शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से प्राप्त 139 रिपोर्ट में से 12 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 6 पुरूष (उम्र- 23, 24, 43, 56, 60 एवं 61 वर्ष), 5 महिलाएँ (उम्र- 17, 18, 35, 45 एवं 56 वर्ष) तथा 1 बालक (उम्र- 12 वर्ष) शामिल हैं। उक्त में से 8 संक्रमित (4 पुरूष, 3 महिला एवं 1 बालक) जैतहरी वार्ड नं- 4, 5 एवं 12, 2 संक्रमित (1 पुरूष, 1 महिला) कोतमा वार्ड नं-2, 1 संक्रमित पुरूष भालूमाड़ा वार्ड नं-12 तथा 1 संक्रमित महिला जल्दाटोला की निवासी है रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अब तक प्राप्त संक्रमितों की कुल संख्या 318 हो गयी है। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 है। 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 1 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।
No comments: