सीतापुर में दो सड़क हादसों में दो की मौतः तीन घायल* तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर बनी हादसे की वजह

*सीतापुर में दो सड़क हादसों में दो की मौतः तीन घायल*

तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर बनी हादसे की वजह

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं
पहली घटना में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बांभिया निवासी ओमप्रकाश पुत्र बिहारी बाजार से सामान लेकर  साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेर्रा बरौरा कांटा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी रेउसा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक चालक भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।घटना की सूचना पाकर रेउसा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि हादसा रात लगभग 9 बजे हुआ। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं दूसरी घटना खुरवालिया और भिठौली के मध्य हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तेजपाल पुत्र रामसेवक निवासी कुसमहुरा की मौके पर मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार रामप्रकाश पुत्र प्यारेलाल घायल हो गए। वही दूसरी बाइक पर सवार पम्मू पुत्र मन्नू निवासी बसंतापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों हादसों की जानकारी पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीतापुर में दो सड़क हादसों में दो की मौतः तीन घायल* तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर बनी हादसे की वजह सीतापुर में दो सड़क हादसों में दो की मौतः तीन घायल*  तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर बनी हादसे की वजह Reviewed by dainik madhur india on 10:48 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.