सीतापुर मायावती पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी केस दर्ज*

*सीतापुर मायावती पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी केस दर्ज*

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम दहेलिया, थाना खैराबाद निवासी आर्यन मिश्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और अनुयायियों में भारी आक्रोश फैल गया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसी अभद्र टिप्पणी न केवल बसपा मुखिया का अपमान है बल्कि समाज के करोड़ों अनुयायियों की भावना को ठेस पहुंचाने वाली है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और सेवता विधानसभा प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ खैराबाद थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आर्यन मिश्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

थाने पहुंचे बसपा पदाधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बहुजन समाज पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, वहीं बसपा कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में टीमें लगा दी गई है।
सीतापुर मायावती पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी केस दर्ज* सीतापुर मायावती पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी केस दर्ज* Reviewed by dainik madhur india on 11:02 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.