गोवर्धन पर्व पर गायों को गुड़-चना खिलाकर की पूजा ग्राम खकसीस की सामुदायिक गौशाला में हुआ धार्मिक आयोजन
गोवर्धन पर्व पर गायों को गुड़-चना खिलाकर की पूजा
ग्राम खकसीस की सामुदायिक गौशाला में हुआ धार्मिक आयोजन
दैनिक मधुर इंडिया
अनुराग द्विवेदी
जिला ब्यूरो चीफ
खकसीस (जालौन)। गोवर्धन पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत खकसीस की सामुदायिक गौशाला में विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि श्री अरविन्द सिंह चौहान ने गौशाला पहुंचकर विधि-विधान से गोवर्धन पूजा की और गायों को गुड़-चना खिलाया।
पूजन के दौरान उपस्थित भीकम कुशवाहा, गन्धर्व सिंह, सुरेश वाल्मीकि, के.के. यादव, लल्ला पाराशर, विंकल गुर्जर, अंजनी शिवहरे, सोनू शिवहरे सहित कई गौसेवकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी ने गोवंश की रक्षा एवं सेवा के संकल्प को दोहराया।
गोवर्धन पर्व पर गायों को गुड़-चना खिलाकर की पूजा ग्राम खकसीस की सामुदायिक गौशाला में हुआ धार्मिक आयोजन
Reviewed by dainik madhur india
on
10:44 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:44 AM
Rating:


No comments: