*सीतापुर-बिसवां में विवाहिता का संदिग्ध हालत में मिला शव*
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
तालगांव कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर साड़ी से लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान राधा के रूप में हुई है, जिसकी शादी पांच माह पहले ही विमल से हुई थी।
कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से छानबीन और पूछताछ कर रही है।
मृतका की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मदनापुर पहुंच गए। राधा के पिता गुड्डू, जो अपनी पत्नी के साथ मथुरा तीर्थ पर गए थे, सूचना मिलते ही देर रात बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने बेटी के पति विमल और ससुर विनोद पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतका के पिता गुड्डू की तहरीर पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। तालगांव कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के दो लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
तम्बौर थाना क्षेत्र के रजनापुर गांव निवासी गुड्डू ने अपनी पुत्री राधा का विवाह पांच माह पूर्व तालगांव के मदनापुर निवासी विनोद के पुत्र विमल के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया था।
विमल के घर में उसके पिता विनोद के अलावा कोई अन्य सदस्य नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। हालांकि, किन परिस्थितियों में राधा की मौत हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
सीतापुर-बिसवां में विवाहिता का संदिग्ध हालत में मिला शव*
Reviewed by dainik madhur india
on
10:39 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:39 AM
Rating:

No comments: