*सीतापुर में पारिवारिक विवाद में हुई फायरिंग*
मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर में पारिवारिक विवाद में बुधवार को दो पक्षों में हुई मारपीट फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पिता पुत्र को गिरफ्तार करने का दावा किया हुआ। सीओ महोली नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान श्रवण अवस्थी पुत्र रामासरे अवस्थी और आयुष अवस्थी पुत्र श्रवण अवस्थी, दोनों निवासी ग्राम कैमहरा थाना इमलिया सुल्तानपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों को धौरेमऊ गांव के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त आयुष अवस्थी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि दिनांक 22 अक्तूबर 2025 को ग्राम कैमहरा में पारिवारिक विवाद के चलते आयुष ने अपने ही घर के पास तमंचे से फायर किया था। इस फायरिंग में एक युवक की पीठ मे गोली लगी थी और मारपीट में 5 लोग घायल हुए थे।इस घटना के बाद थाना इमलिया सुल्तानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 237/2025 धारा 109 (1)/115(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर मामले में शस्त्र अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सीओ महोली नागेंद्र चौबे ने बताया कि इन मामले में वांछित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सीतापुर में पारिवारिक विवाद में हुई फायरिंग* मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
Reviewed by dainik madhur india
on
10:42 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:42 AM
Rating:

No comments: