सीतापुर में शराब के नशे में पत्नी पर हमला कर पति ने लगाई फांसी* घायल महिला अस्पताल में भर्ती, शराब के नशे में की वारदात

*सीतापुर में शराब के नशे में पत्नी पर हमला कर पति ने लगाई फांसी*

घायल महिला अस्पताल में भर्ती, शराब के नशे में की वारदात

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में घरेलू विवाद ने मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक रूप ले लिया। शराब के नशे में एक युवक ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसके बाद युवक ने अफरा-तफरी में घर से निकलकर गांव के बाहर गूलर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार सलारपुर निवासी संजय (40 वर्ष) पुत्र राम सहाय अपनी पत्नी के साथ गांव के पश्चिम दक्षिण दिशा में बने मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दीपावली की रात करीब 12 बजे दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ था। आज सुबह फिर संजय ने शराब के नशे में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद संजय घर से फरार हो गया।

सुबह करीब 9 बजे शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के बाहर गूलर के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजन शव को बिना पुलिस को सूचना दिए नीचे उतारकर आपसी समझौते की कोशिश कर रहे थे। तभी मृतक के साढू राम सहाय ने डायल 112 को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। बाद में क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीतापुर में शराब के नशे में पत्नी पर हमला कर पति ने लगाई फांसी* घायल महिला अस्पताल में भर्ती, शराब के नशे में की वारदात सीतापुर में शराब के नशे में पत्नी पर हमला कर पति ने लगाई फांसी*  घायल महिला अस्पताल में भर्ती, शराब के नशे में की वारदात Reviewed by dainik madhur india on 11:13 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.