इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट में खरहट्टा स्कूल का जलवा
मुकेश अवस्थी जिला प्रमुख कवर्धा
कवर्धा। गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में दिनांक 16 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। खरहट्टा स्कूल ने अपने पहले मुकाबले में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल को 2–0 से हराकर जोरदार शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मैच में पीएम श्री पोड़ी स्कूल को भी एकतरफा मुकाबले में 2–0 से मात दी।
फाइनल में खरहट्टा स्कूल का सामना मेजबान गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा से हुआ, जिसमें खरहट्टा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में 2–0 से जीत दर्ज की।
इस प्रतियोगिता में नीलांबर चंद्रवंशी को बेस्ट रेडर और रवि चंद्रवंशी को बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया गया।
खरहट्टा स्कूल की इस शानदार जीत से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। व्यायाम शिक्षक उत्तम वर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थी हर वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच रहे हैं।
इस वर्ष विद्यालय के खिलाड़ी शिवम चंद्रवंशी का चयन राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन कोरबा में होगा।
टीम में लवलेश, रवि, नीलांबर, शिवम, नीलेश, साहिल, मनीष, देवेंद्र, राकेश एवं खोमेंद्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट में खरहट्टा स्कूल का जलवा
Reviewed by dainik madhur india
on
11:11 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:11 AM
Rating:


No comments: