सीतापुर जेल में भाई दूज पर बहनों की भीड़ उमड़ी: 287 बहनों ने भाइयों को टीका किया, निशुल्क मुलाकात की व्यवस्था*
*सीतापुर जेल में भाई दूज पर बहनों की भीड़ उमड़ी: 287 बहनों ने भाइयों को टीका किया, निशुल्क मुलाकात की व्यवस्था*
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर में भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज पर गुरुवार को जिला कारागार का माहौल भावनाओं से भरा रहा। सुबह 10 से ही जेल गेट पर बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 4 बजे तक 287 बहनों ने अपने बंदी भाइयों का तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
जेल प्रशासन ने बहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुफ्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की थी। पंजीकरण कराने के बाद बहनों को निर्धारित स्लॉट में बुलाया गया, ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो। प्रत्येक घंटे के स्लॉट में पहुंचने वाली बहनों को क्रमवार अंदर प्रवेश दिलाया गया। प्रत्येक मुलाकात के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया, जिसमें बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और हालचाल जाना।
त्योहार के मद्देनज़र जेल प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए थे। मुलाकात स्थल को अंदर सजाया गया था और सुरक्षा बढ़ाई गई। जेल पर महिला कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई। बहनों की सुविधा के लिए पीने के पानी, कुर्सियों और छांव की व्यवस्था भी की गई थी।भाइयों से मिलकर कई बहनों की आंखें नम हो गईं, वहीं कुछ के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी। एक बहन ने कहा, "भाई दूज पर भले जेल की दीवारें बीच में हों, लेकिन रिश्तों का प्यार कभी कम नहीं होता।"
जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भाई दूज के अवसर पर बहनों के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, ताकि वे शांति और सुरक्षा के बीच अपने भाइयों से मिल सकें। पूरे दिन जेल परिसर में भाई-बहन के स्नेह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह सिलसिला अभी 5 बजे तक जारी रहेगा।
सीतापुर जेल में भाई दूज पर बहनों की भीड़ उमड़ी: 287 बहनों ने भाइयों को टीका किया, निशुल्क मुलाकात की व्यवस्था*
Reviewed by dainik madhur india
on
10:54 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:54 AM
Rating:

No comments: