*राशन वितरण में समयबद्धता के साथ पारदर्शिता के निर्देश*
दैनिक मधुर इंडिया
अनुराग द्विवेदी
जिला ब्यूरो चीफ
जनपद में राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने खाद एवं रसद विभाग विपणन संबंधित संचालित योजना एवं प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राशन कार्डों का सत्यापन कराकर अपात्रों को तत्काल सूची से बाहर किया जाए और वास्तव में ज़रूरतमंद पात्र व्यक्तियों को योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी खाद्यान्न योजना से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ई-केवाईसी और आधार सीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ के तहत चयनित लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उचित दर दुकानों पर प्रवर्तन जांच अभियान चलाया जाए, वितरण के समय घटतौली या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाए।
एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) की लापरवाही पर फटकार लगाई हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समय से खाद्यान्न की लोडिंग व उठान सुनिश्चित करें ।उठान और वितरण में विलंब और शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में निरस्त उचित दर दुकानों का शीघ्र आवंटन कर खाद्यान्न वितरण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।सभी जाँच अधिकारी कार्ड धारकों से संवाद कर वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी/ फीडबैक प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी स्टेप पर सत्यापन कर कार्यवाही करें । विशेष वितरण के समय नामित नोडल अधिकारी अपनी उपस्थित में ही खाद्यान का वितरण सुनिश्चित करायें। मौके पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सूची बनाकर ब्लॉकवार प्रस्तुत की जाए ।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, खाद्य विपणन अधिकारी गोविंद उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राशन वितरण में समयबद्धता के साथ पारदर्शिता के निर्देश
Reviewed by dainik madhur india
on
8:45 AM
Rating:

No comments: