पचोर नगर पालिका अधिकारी और डाक विभाग अधिकारी आमने-सामने:

*पचोर नगर पालिका अधिकारी और डाक विभाग  अधिकारी आमने-सामने: 

 राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा





 उप डाकघर की बाउंड्रीवाल को तोड़ी, अब मुख्य द्वार के सामने खोदाई करने  पर  हुआ  विवाद
विवाद के बाद पोस्टमास्टर ने की अनुविभागी  अधिकारी से लिखित शिकायत 

राजगढ़ पचौर। नगर पालिका परिषद और डाक विभाग के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बीते वर्ष 2 सितंबर 2024 को नगर पालिका द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पचौर उप डाकघर की बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई थी, जिसकी जानकारी डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दी गई थी। उसके बाद वापिस  20 मार्च 2025 को पचोर नगर पालिका कर्मचारियों एवं ठेकेदारों द्वारा डाकघर के मुख्य द्वार के सामने नाली निर्माण के लिए डाक घर के मेन दरवाजे की दिवाल को तोड़ने के लिए  21 मार्च को  नगर पालिका ने उक्त दरवाजे को तुड़वाने के लिए  जेसीबी मशीन के साथ कर्मचारियों आए ,जिसे पोस्ट मास्टर के द्वारा माना करने पर दोनों में हुआ विवाद 

*पोस्टमास्टर और नगर पालिका अध्यक्ष में तीखी बहस*

 पोस्ट ऑफिस द्वारा लिखे हुए पत्र में स्पष्ट तौर पर उप डाकपाल पचोर के आरोप है क़ी जैसे ही पोस्टमास्टर को इस खुदाई की जानकारी मिली, उन्होंने इसका विरोध किया और नगर पालिका कर्मचारियों को बिना आदेश के कार्य करने से रोका। इसके बाद स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पोस्टमास्टर से तीखी बहस होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि "जहां से चाहूंगा, वहीं से खुदाई करवाऊंगा, जो करना है कर लो!"इस प्रकार की बात पोस्टमास्टर से कही गई 
वहीं, पोस्टमास्टर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि 42 फीट सड़क से नाली बनाई जानी है, तो उसे मध्य सड़क से 21-21 फीट की दूरी पर समान रूप से लिया जाना चाहिए, जिससे जनता के हित में संतुलित विकास हो सके।
*मंडीगेट से बोड़ा नाके तक प्रस्तावित सड़क, लेकिन निर्माण में असमानता*

गौरतलब है कि यह सड़क मंडी गेट से लेकर बोड़ा नाके तक बनाई जानी है, जिसे नगर परिषद ने प्रस्ताव पास कर स्वीकृत किया था। हालांकि, इस निर्माण में कई स्थानों पर असमानता देखी गई है। जहां-जहां लोगों द्वारा निजी रूप से अवैध अतिक्रमण किया गया था, वहां एसडीएम सारंगपुर के निर्देशन में पहले ही हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है।
लेकिन नाली निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा है। और काफी धीमी गति से चल रहा है। नगर परिषद की योजना के अनुसार, सड़क के दोनों ओर पहले नाली का निर्माण किया जाना था, उसके बाद ही सड़क का कार्य पूरा किया जाना था। बावजूद इसके, अभी तक यह कार्य अधर में लटका हुआ है।
इनका कहना हमने उन्हें लिखकर दे दिया हे  कि रोड को बनने के बाद आपकी दीवार वापिस बनवा दी जाएगी उसके बाद भी वो जबरन की शिकायत विवाद कर रहे हे दीपक रानवे सी एम ओ नगर पालिका पचोर
पचोर नगर पालिका अधिकारी और डाक विभाग अधिकारी आमने-सामने: पचोर नगर पालिका अधिकारी और डाक विभाग  अधिकारी आमने-सामने: Reviewed by dainik madhur india on 3:24 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.