उपार्जन केंद्र माचलपुर में किसानों का सम्मान कर शुरू की गेहूं की खरीदी
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
माचलपुर नगर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था माचलपुर उपार्जन केंद्र पर सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर व सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह पटेल ने किसानों का तिलक लगाकर फूल माला व साफा पहना सम्मान कर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ हुआ नगर की पुरानी मंडी परिसर में तोल काटो का पूजन कर शुभारंभ किया गया इसके बाद उपज की खरीदी शुरू हुई जिला सहकारी शाखा प्रबंधक महेश चंद्र वरदानियां सस्ता प्रबंधक हरि सिंह वरदानियां केंद्र प्रभारी लिपिक देवेंद्र तिवारी परमानंद गुर्जर ओम बैरागी फकीर खान लक्ष्मी नारायण वरदानियां दयाराम गुर्जर सरपंच आदि मौजूद है शुरुआत में चार टोल कांटों से खरीदी शुरू की गई है
उपार्जन केंद्र माचलपुर में किसानों का सम्मान कर शुरू की गेहूं की खरीदी
Reviewed by dainik madhur india
on
3:30 AM
Rating:

No comments: