डॉ ब्रजेश जाटव बने बसपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

डॉ ब्रजेश जाटव बने बसपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

दैनिक मधुर इंडिया 
अनुराग द्विवेदी 
जिला ब्यूरो चीफ 
जिला जालौन उरई 





उरई में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं में भरा जोश

आगामी जिला पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तेज

उरई,जालौन। बसपा प्रमुख बहन जी के निर्देशानुसार और बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार के नेतृत्व में बड़ा राजनीतिक बदलाव किया गया है। 2013 से लगातार बसपा में कार्य कर रहे निष्ठावान कार्यकर्ता ब्रजेश जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस बदलाव से पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि गुटबाजी और गद्दारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉ ब्रजेश जाटव की पार्टी में लंबी यात्रा रही है। उन्होंने बूथ अध्यक्ष, सेक्टर महासचिव, विधानसभा सचिव, बुंदेलखंड प्रभारी समेत कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी पत्नी उमाकांती जाटव ने भी बसपा के सिंबल पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और बहुत कम अंतर से हार गईं।
आगामी जिला पंचायत चुनाव व 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर यह बड़ा निर्णय लिया गया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ब्रजेश जाटव ने कहा, "मैं हमेशा पार्टी का सिपाही बनकर कार्य करता रहूंगा। हम सभी कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि 2027 में बहन जी को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।" नए दायित्व की शुरुआत करते हुए ब्रजेश जाटव ने उरई शहर के अंबेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इस मौके पर सुरेश चंद्र गौतम, उदयवीर दोहरे नन्ना, मनोज याज्ञिक, अतर सिंह पाल, जितेंद्र दोहरे, मानवेंद्र पटेल, भगवती शरण पांचाल, बीरपाल सिंह उर्फ बबलू चौधरी, मनोज दिवाकर, संजय गौतम, शैलेन्द्र कुशवाहा,शेर सिंह बड़ागांव, अजय, पवन, नरेंद्र सिंह दोहरे, अमित भारती, सौरभ चौधरी, कीरत दोहरे, जगजीवन अहिरवार, दीपक, रमाकांत, रफीउद्दीन पन्नू, विजय श्रीवास, उदित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ ब्रजेश जाटव बने बसपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत डॉ ब्रजेश जाटव बने बसपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत Reviewed by dainik madhur india on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.