हाई स्कूल बैरख मे मनाया गया विश्व जल दिवस .
मुकेश अवस्थी मधुर इंडिया जिला ब्यूरो कवर्धा
बोड़ला - वनांचल में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में आज 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था के व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करवाना है। ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना है। साथ ही आप लोग अपने गांव के नलकूप, कुआं, तालाब, नदियों एवं अन्य जल स्रोतों एवं वर्षा के जल को संरक्षित करने हेतु प्रयास एवं लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने का प्रयास कर जल संरक्षण हेतु प्रयास करें। क्योंकि,जल है तो कल है । विद्यार्थियों ने जल संरक्षण हेतु शपथ लिए। कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, विश्वराज मसराम एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
हाई स्कूल बैरख मे मनाया गया विश्व जल दिवस .
Reviewed by dainik madhur india
on
6:26 AM
Rating:

No comments: