पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हिंदूवादी वक्ता गौतम खट्टर ने धर्मांतरण के खिलाफ भरी हुंकार बच्चों - बच्चियों को सनातन से जोड़ने के लिए धार्मिक पुस्तके पढ़ाने परिजनों से किया अपील

पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हिंदूवादी वक्ता गौतम खट्टर ने धर्मांतरण के खिलाफ भरी हुंकार

बच्चों - बच्चियों को सनातन से जोड़ने के लिए धार्मिक पुस्तके पढ़ाने परिजनों से किया अपील

मुकेश अवस्थी मधुर इंडिया जिला ब्यूरो कवर्धा 




कवर्धा :- शनिवार को कवर्धा शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में "मैं हिन्दू जगाने आया हु" हिंदू जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे हिंदूवादी राष्ट्रीय वक्ता गौतम खट्टर अपने विचारों से ओतप्रोत करने के लिए पहुंचे।इस बीच आयोजक समितियों के द्वारा राष्ट्रीय हिन्दू प्रखर वक्ता गौतम खट्टर का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत के बाद कार्यक्रम का गौतम खट्टर, अशोकानंद महाराज और श्रीमती गीता वेदालंकार आर्या ने भारत माता, वीर साहेबजादे और स्वामी श्रद्धानंद की तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके बाद पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हजारों की संख्या में मौजूद सनातनियों को गौतम खट्टर ने संबोधित किया,जिसमे उन्होंने ने वीर साहेबजादे और स्वामी श्रद्धानंद के द्वारा धर्म के प्रति किए त्याग को याद कराते हुए अपने वक्तव्य की शुरुवात किया।इस बीच उन्होंने ने सनातन धर्म की पुस्तकों में पाश्चात्य विधर्मी लोगों के द्वारा किए गए मिलावट को लेकर तथ्यों को सामने रखा जिसमें उन्होंने ने बताया कि हिन्दू सनातन धर्म की अधिकांश पुस्तकों में विधर्मी के द्वारा मिलावट कर दिया गया जिसकी वजह से हिंदू समाज के बीच में सही तथ्यों के नहीं होने के चलते हम अपने ही देवी देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं।इन मिलावटी पुस्तकों का अध्ययन नहीं करने और इसका विरोध करने की बात किया गया।

*धर्मांतरण के खिलाफ जमकर बोले गौतम खट्टर*
गौतम खट्टर ने कहा सनातन हिन्दू धर्म को बिखेरने के लिए धर्मांतरण का खेल पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसमें सिर्फ हिन्दू समाज को टारगेट किया जा रहा है।उन्होंने ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि धर्मांतरित होने के मुख्य कारण है कि हम विधर्मियो से धर्म को लेकर कोई तर्क वितर्क नहीं करते जिससे उनके झांसे में आकर धर्मांतरण कर लेते हैं।इसी लिए हमें अपने धार्मिक पुस्तके वेद,भागवत,रामायण,महाभारत, मनुस्मृति जैसे धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करने की आवश्यकता है,जिससे धर्मांतरण के खिलाफ तर्क वितर्क करके धर्मांतरण को रोका जा सकेगा।उन्होंने ने हिंदू समाज से अपील किया कि समाज व्याप्त बुराइयां छुआ छूत भेदभाव को खत्म करे और हिन्दू समाज में जिस समाज को इस दृष्टि से देखा जा रहा है वैसे लोगो को अपने साथ लेकर चले उनसे कोई भी भेदभाव नहीं रखना चाहिए उनके घरों में जाकर भोजन करना उनको अपने घरों में आमंत्रित करना जैसे कार्य जब हिन्दू समाज में आयेगा तो हमारा एक भी व्यक्ति हमसे नहीं टूटेगा,नहीं तो हिन्दू समाज को तोड़ने में इससे बड़ी समस्या और कोई नहीं हो सकता।

*बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करे*
गौतम खट्टर ने कॉलेज ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों से अपील किया जब भी सनातन धर्म से जुड़े कोई भी आयोजन हो तो अपने बच्चों को लेकर वहां पहुंचे जिससे आपके बच्चे सनातन धर्म से जुड़े रहेंगे और अपने धर्म के प्रति निष्ठा से जुड़े रहेंगे।उन्होंने ने बच्चियों को रानी दुर्गावती,रानी लक्ष्मी बाई जैसे साहसी बनाने की बात कही क्योंकि आज के समय में बच्चियों को अपनी आत्मरक्षा करना स्वयं आना चाहिए।इसके साथ ही हिन्दू समाज के लोग भी आने वाले दिनों के लिए तैयार हो जाए और अपने पास भी हिन्दू धर्म की देवी देवताओं की तरह अस्त्रों को साथ रखे।उन्होंने ने कहा कि अब का समय सिर्फ मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना से चलने वाला नहीं है बल्कि जिन देवी देवताओं की हम पूजा अर्चना करते है उनके तरह हमे बनने की भी आवश्यकता है।जिससे सनातन धर्म और संगठित और मजबूत हो पाएगा।

बंटेंगे तो कटेंगे और घटेंगे तो भी कटेंगे,इसी लिए संबंधों को बचाने के लिए बच्चे पैदा करे - गौतम खट्टर

हिंदू वादी वक्ता गौतम खट्टर ने बंटेंगे तो कटेंगे और घटेंगे तो भी कटेंगे वाले विषय पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि हिन्दू समाज को आपस नहीं बंटना है और न ही अपनी जन संख्या घटाना है।उन्होंने ने जनसंख्या बढ़ाने पर जोर देते कहा कि आज के समय में दंपतिया सिर्फ एक बच्चे पैदा कर रही जिससे समाज में सम्बन्धों में कमियां आ रही है जिससे आन वाले दिनों में चाचा - चाची, मामा - मामी, मौसा - मौसी, बुआ - फूफा जैसे रिश्तों को निभाने वालों में कमी आने लग जाएगी इसी लिए अपने संबंधों और रिश्तों को बनाए रखने के लिए हमें अपने बच्चों की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी और यह हुआ तो हम न घटेंगे और न ही कटेंगे।
पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हिंदूवादी वक्ता गौतम खट्टर ने धर्मांतरण के खिलाफ भरी हुंकार बच्चों - बच्चियों को सनातन से जोड़ने के लिए धार्मिक पुस्तके पढ़ाने परिजनों से किया अपील पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हिंदूवादी वक्ता गौतम खट्टर ने धर्मांतरण के खिलाफ भरी हुंकार  बच्चों - बच्चियों को सनातन से जोड़ने के लिए धार्मिक पुस्तके पढ़ाने परिजनों से किया अपील Reviewed by dainik madhur india on 9:08 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.