महाकुंभ कलश यात्रा जिला परिषद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागत किया गया उरई
दैनिक मधुर इंडिया
अनुराग द्विवेदी
जिला ब्यूरो चीफ
जिला जालौन उरई
दैनिक जागरण महाकुंभ कलश रथ यात्रा का उरई कलश यात्रा में में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ- साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को
धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्ध होती जाती है।आज दैनिक जागरण महा कुम्भ कलश रथ यात्रा का उरई के जिला परिषद पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जी
महिला जिलाध्यक्ष निशा राजपूत
संजीव सिपोलिया महामंत्री
जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पाण्डेय
उदय करण बलवीर सोनी
राकेश अग्रवाल जगदीश सोनी
रंजना अग्रवाल
संगीता पाठक
आकाश गाहोई सुधीर पाठक वरिष्ठ पत्रकार उरई आदि सहित सभी ने भव्य स्वागत किया और यात्रा को राठ के लिए प्रस्थान किया जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते है
महाकुंभ कलश यात्रा जिला परिषद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागत किया गया उरई
Reviewed by dainik madhur india
on
10:41 PM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:41 PM
Rating:

No comments: