राष्ट्रीय करणी सेना* के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्र पुत्र और *राष्ट्रीय संस्कार सेना* के संस्थापक की इंदौर में सौजन्य भेंट
*राष्ट्रीय करणी सेना* के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्र पुत्र और *राष्ट्रीय संस्कार सेना* के संस्थापक की इंदौर में सौजन्य भेंट
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
भोपाल इंदौर गुरुवार को
अपने माता-पिता के चरण धोकर चरणा अमृत के रूप में ग्रहण करने वाले भारत पुत्र राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सुरेश सिंह सोनगरा से संस्कार सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े एवं राष्ट्रीय सचिव सुश्री अलका धुर्वे ने इंदौर उनके कार्यालय पर सौजन्य भेंट की तथा माता-पिता के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए संस्कार सेना के मेडल से सम्मान किया स्मारिका भेंट की तथा संस्कार सेना के विचारों को रखा तो उन्होंने माता-पिता के प्रति किए जा रहे
संस्कार सेना के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि माता-पिता के प्रति समर्पण भाव एवं जो कार्य आप कर रहे हैं वह अतुलनीय है जितनी प्रशंसा की जाए कम है मैं आपके विचारों के साथ हूं
उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या मंदिर में स्थापित प्रतिमा का छायाचित्र मनमोहक तस्वीर एवं मां वैष्णो देवी की चुनरी से सम्मान करते हुए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि मेरे मन में एक विचार था ऐसा कौन सा प्लेटफार्म बने जिसमें किसी भी प्रकार का जाति समुदाय या ऊंच नीच का भेद न हो जिसमें समूचा राष्ट्र सम्माहित हो सके वह मुझे आज संस्कार सेना के रूप में नजर आया है
हालांकि मैंने स्वयं को नाम के बाद राष्ट्र पुत्र का टाइटल देते हुए प्रत्येक भारतीय को एक सिंबल देने का प्रयास किया कि क्यों ना हम अपने आपको राष्ट्र पुत्र माने और अपने नाम के साथ लिखें भी जिसमें कोई भेद नजर ना आए और हम सब एक समान नजर आए
जिसे काफी लोगों का समर्थन भी मिल रहा है आपसे भी आग्रह करता हूं कि आप भी इस पर विचार करें जिस पर संस्कार सेना के संस्थापक ने कहा कि हम एक और एक मिलकर दो नहीं 11 होंगे माता-पिता के साथ समूचे राष्ट्र के प्रति आपकी सोच का में सम्मान एवं समर्थन करता हूं इतना ही नहीं आज के युवाओं की दिशा और बुजुर्गों की दशा पर आधारित आगामी वर्ष में संस्कार सेना द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म एवं हाल ही 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में संस्कार सेना के कार्यक्रम पर भी गहन चर्चा हुई जिस पर उन्होंने कार्यक्रम में भी तन मन धन से सहयोग एवं उपस्थित होने का भी आश्वासन दिया
इस मौके पर अनिल चौहान एवं उनके सुरक्षा कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे
राष्ट्रीय करणी सेना* के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्र पुत्र और *राष्ट्रीय संस्कार सेना* के संस्थापक की इंदौर में सौजन्य भेंट
Reviewed by dainik madhur india
on
4:52 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:52 AM
Rating:


No comments: