सावन के दूसरे सोमवार शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया राजगढ़ शंभूदयाल टेलर
माचलपुर - सावन माह में इन दिनों हर जगह शिवालयों पर भीड़ देखी जा सकती है। माचलपुर नगर में भी गुप्तेश्वर महादेव और बाघा बल्डी पर बागेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। सोमवार को बाघा बल्डी पर मेला जैसा लगता है यहां कहावत है कि भगवान शंकर का विवाह संपन्न हुआ था जहां भगवान शिव और पार्वती द्वारा लिए गए सात फेरे के निशान मौजूद हैं।
इन सात फेरों में आस्था के साथ श्रद्धालु परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। माचलपुर नगर में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है कहा जाता है कि यहां विराजित शिवलिंग स्वयंभू है , यहां भी दूर दराज से भी श्रद्धालु आते हैं और अपनी आस्था और विश्वास के साथ पूजन अर्चन करते हैं।
सावन के दूसरे सोमवार शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़
Reviewed by dainik madhur india
on
2:23 AM
Rating:

No comments: