*सेमली कला जोड़ से रामगढ़ मार्ग पर खतरनाक कटाव को मुरम से भरा*
*खबर का असर*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया
शम्भू दयाल टेलर
राजगढ़- सेमली कला जोड़ से रामगढ़ और रामगढ़ से कचनारिया व्हाया ब्राह्मण गांव सड़क हेतु लोकनिर्माण विभाग द्वारा बीटी रिनीवल का काम स्वीकृत किया गया था।
लेकिन सेमली कला जोड़ से रामगढ़ के बीच बठेड़िया पुल के निकट और बावड़ी खेड़ा के निकट दो पुल पुलियाओं पर खतरनाक कटाव कभी भी हादसे का सबब बन सकते थें। इस विषय को लेकर पीपुल्स समाचार द्वारा विगत दिनों लोकनिर्माण विभाग को आगाह करते हुए एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। लोकनिर्माण विभाग द्वारा खबर पर संज्ञान लेते हुए सेमली कला जोड़ से रामगढ़ के बीच ख़तरनाक कटाव वाले पुल पुलियाओं पर मुरम डलवा कर उन्हें दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है ।
विभागीय उप यंत्री पीएन धनवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पुलियाओं पर अब मुरम की भराई करवा रहे हैं जिससे भविष्य में कोई अनहोनी ना हो पाए।
सेमली कला जोड़ से रामगढ़ मार्ग पर खतरनाक कटाव को मुरम से भरा*
Reviewed by dainik madhur india
on
9:47 PM
Rating:

No comments: