जीरापुर सी एम राइस स्कूल में शुरू हुई परिवहन व्यवस्था
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
बसों को क्षैत्रिय विधायक हजारीलाल दांगी ने दिखाई हरी झंडी
राजगढ़ जीरापुर शुक्रवार को शासकीय सी एम राइस स्कूल जीरापुर में परिवहन सुविधा प्रारंभ हुई ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी,द्वारा कन्याओं से बसों की पूजन करवाई गई वही पूजन के बाद विधायक द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर परिवहन व्यवस्था प्रारंभ की गई इस अवसर पर हरिसिंह राठौर, गजराज सोनगरा, विष्णु मालवीय, शिव मंडलोई, दिनेश गोस्वामी, शिवपुरी कचनारिया, संग्राम सिंह तोमर (जिला समन्वयक) उपस्थित हुए।
लंबे समय के इंतजार के बाद आज तीन स्कूल बस विद्यालय के बच्चो के लिए उपलब्ध कराई गई और जिला समन्वयक द्वारा बताया गया की आगामी एक सप्ताह में सभी तेरह बसो का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा इस अवसर पर वाहन संचालक बजरंग गोस्वामी माचलपुर, शिवपुरी गोस्वामी जीरापुर, विद्यालय का समस्त स्टॉफ, छात्र छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल पुष्पद द्वारा किया गया एवं आभार गिरिराज गुप्ता द्वारा किया गया ।
जीरापुर सी एम राइस स्कूल में शुरू हुई परिवहन व्यवस्था
Reviewed by dainik madhur india
on
6:22 AM
Rating:

No comments: