कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाता पी एच ई विभाग, मानो कलेक्टर ने जैसा कोई मजाक किया हो तृतीय पक्ष जांच एजेंसी में नहीं रहा जिला अधिकारी का डर मनमौजी तरीके से कर रहे काम

कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाता पी एच ई विभाग, मानो कलेक्टर ने जैसा कोई मजाक किया  हो

तृतीय पक्ष जांच एजेंसी में नहीं रहा जिला अधिकारी का डर मनमौजी तरीके से कर रहे काम 

मुकेश अवस्थी दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो कवर्धा




 कवर्धा- जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने 25 जून 2024 को जल जीवन मिशन और पेयजल व्यवस्था के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक ली शासन की प्राथमिकता में शामिल हर घर पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और जो ठेकेदार वर्क आर्डर मिलने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले और गुणवत्ताहीन काम कर रहे हैं ऐसे



 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने और कार्य एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने कलेक्टर  ने निर्देश किया था,कार्य पालन अभियंता जेपी गौंड ने 164 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है की जानकारी दी और 315 ग्रामों में जलप्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है की जानकारी कलेक्टर को दी,परंतु इसके विपरीत जो बातें सामने आ रही हैं वह ग्राम पंचायत मोहगांव जहां जलप्रदाय चालू किया गया है पर पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है और जो पाइप लाइन जमीन के अंदर बिछानी थी उसे नाली में ही बिछाया गया है पाइप कटा फटा है




 जिसमें  डायरिया जैसी गंभीर बीमारी फैलने की पूरी संभावना है एक तरफ स्वास्थ्य को लेकर हमारे जिले के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिला कलेक्टर जगह-जगह स्वास्थ्य सेवा के लिए शिविर लगा रहे हैं तो वही मानो जैसे पी एच ई विभाग के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एक तरफ सीसी रोड में 2 इंच पाइप दबा है जो पूरी तरह ऊपर है इस पर विभाग की प्रतिक्रिया कुछ भी नहीं है इस प्रकार गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदार को भुगतान कैसे हो जाता है वह समझ से परे हैं अंधियार खोर ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 34 लाख से निर्मित पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तार नलजन मिशन के तहत स्वीकृत है परंतु आज दिनांक तक चालू नहीं हो पाया है आधा गांव में पाइपलाइन विस्तार ही नहीं हुआ है और जहां विस्तार हुआ है वह भी आधा अधूरा पाइपलाइन जो पूरी तरह ऊपर ही है नियम से कंपोजिट पाइप एक से डेढ़ फीट दबे रहना चाहिए परंतु ठेकेदार और अधिकारियों के साथ गांठ के चलते अधूरे काम करने वाले ठेकेदार को पूरा पेमेंट हो जाता है। ग्रामपंचायत रैता पारा में तो सारी हदे ठेकेदार और अधिकारियो के द्वारा पार कर दी गई 1करोड़ 25लाख की लागत से निर्मित पानी टंकी और पाइप लाइन जो 1साल से पूर्ण होने के बाद भी चालू नहीं किया गया है जितने भी कनेक्शन दिया गया है वो पूरा अधूरा है सभी कम्पोजिट पाइप ऊपर फैला हुआ है और अधिकारी काम पूर्ण हो चूका है की भ्रामक जानकारी  जिला कलेक्टर को दे रहे है और सबसे बड़ी बात जिले में कार्यरत दो तृतीय पक्ष जांच एजेंसी जो सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है इस विषय पर जिले के अधिकारी जेपी गौड से चर्चा करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने कल, परसो कहकर घुमाना चालू कर दिए  साथ ही तृतीय पक्ष जांच एजेंसी की वाइट के लिए उन्होंने मना कर दिया उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी का वाइट मत लो दिक्कत हो जाएगा। इस प्रकार खुलकर तृतीय पक्ष जाँच एजेंसी को उन्होंने संरक्षण दे रखा है अधिकारी, ठेकेदार व एजेंसी मालामाल हो रहे हैं ऐसे में यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि अधिकारी,ठेकेदार और जाँच एजेंसी जिला कलेक्टर की आदेश को मज़ाक समझ धज्जियां उड़ा रहे हैं।
कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाता पी एच ई विभाग, मानो कलेक्टर ने जैसा कोई मजाक किया हो तृतीय पक्ष जांच एजेंसी में नहीं रहा जिला अधिकारी का डर मनमौजी तरीके से कर रहे काम कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाता पी एच ई विभाग, मानो कलेक्टर ने जैसा कोई मजाक किया  हो  तृतीय पक्ष जांच एजेंसी में नहीं रहा जिला अधिकारी का डर मनमौजी तरीके से कर रहे काम Reviewed by dainik madhur india on 6:39 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.