मुहल्लों में घूम-घूम कर बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे
दैनिक मधुर इंडिया
अनुराग द्विवेदी जिला ब्यूरो चीफ
कालपी(जालौन)
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप
विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम राजस्व वसूली के लिये नगरीय क्षेत्र में उतर पड़ी। विभागीय टीम
के द्वारा कामर्शियल तथा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने वसूली करने का अभियान चलाया गया।
उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजीटू अभिषेक कुमार की टीम एकत्रित हो गई। टीम के द्वारा मिर्जा मंडी दमदमा हरीगंज भट्टीपुरा जुलैहटी बाईपास रोड आदि मुहल्लों में प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई।इ एसडीओ ने बताया कि विद्युत देय राशि की वसूली करने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन के निर्देश पर 5 हजार से ज्यादा के बड़े बकायदारों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने-अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। अभिषेक कुमार,रिंकू पोरवाल दिलीप कुमार, फ़हमीद खान,अजय कुमार निगम आदि लाइन मैन तथा कर्मचारी् अभियान में जुटे रहे।
फोटो - अवर अभियंता के साथ चैकिंग करते कर्मचारी
फोटो - चैकिंग अभियान चलते विधुत बिभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी
मुहल्लों में घूम-घूम कर बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे
Reviewed by dainik madhur india
on
6:11 AM
Rating:

No comments: