नगरीय निकाय गौरेला एवं पेंड्रा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त 72 आवेदनों में से 20 निराकृत*

*नगरीय निकाय गौरेला एवं पेंड्रा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त 72 आवेदनों में से 20 निराकृत*

जीपीएम कृष्णा पाण्डेय मधुर इंडिया 




 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जुलाई 2024/नगर पालिक परिषद गौरेला एवं पेंड्रा में शनिवार को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में  प्राप्त कुल 72  आवेदनों में से 20 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। शेष 52 आवेदनों को संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकृत किया जाना है। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय नागरिक समस्याओं यथा नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोट-छोटे कार्य होते है, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों-गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है।
       कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 सामुदायिक भवन पतेराटोला गौरेला और वार्ड क्रमांक 1 चौबेपारा (मंगल भवन) पेंड्रा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। पतेराटोला में आयोजित शिविर में 52 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 18 आवेदन आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड से संबंधित था, जिसे तत्काल निराकृत किया गया। एक आवेदन शिकायत और 33 आवेदन विभिन्न भागों से संबंधित है, जिसे यथाशीघ्र निराकृत किया जाना है। 
      इसी तरह पेंड्रा में आयोजित शिविर में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से शिकायत से संबंधित 2 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 18 आवेदन विभिन्न मांगो से संबंधित है, जिनका निराकरण यथाशीघ्र  किया जाना है। नगर पंचायत मरवाही में परिसीमन प्रक्रिया में होने से जन समस्या निवारण शिविर 31 जुलाई से आयोजित किया जाएगा।
नगरीय निकाय गौरेला एवं पेंड्रा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त 72 आवेदनों में से 20 निराकृत* नगरीय निकाय गौरेला एवं पेंड्रा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त 72 आवेदनों में से 20 निराकृत* Reviewed by dainik madhur india on 6:43 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.