एमपी बॉर्डर पर ऊषाढ़ के जंगल में जुवां खेल रहे पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और मरवाही के जुवारियों ने सजा रखी थी महफिल* *साइबर सेल की मदद से थाना मरवाही ने की रेड कार्यवाही आरोपियों से ₹11,305 नगदी समेत ताश के पत्ते दरी बरामद*

*एमपी बॉर्डर पर ऊषाढ़ के जंगल में जुवां खेल रहे पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और मरवाही के जुवारियों ने सजा रखी थी महफिल* 
 
*साइबर सेल की मदद से थाना मरवाही ने की रेड कार्यवाही आरोपियों से ₹11,305 नगदी समेत ताश के पत्ते दरी बरामद* 

जीपीएम कृष्णा पाण्डेय मधुर इंडिया 




थाना प्रभारी मरवाही को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उषाढ छोटे झाड के जंगल में कुछ लोग  तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है । सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा  के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही को वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा ऊषाढ के जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपीगण (1) मोहन पिता कमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी चांदनी चौक मरवाही (2) सुखलाल पिता स्व0 बिश्राम केवट उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 10 मनेन्द्रगढ  (3) अंकुश पिता राजू ताम्रकार उम्र 30 वर्ष साकिन मरवाही (4) राजकुमार पिता श्री मुन्नालाल सोनवानी उम्र 30 वर्ष साकिन लोहारी थाना मरवाही (5) रोमित यादव पिता रामाधार यादव उम्र 27 वर्ष साकिन मरवाही को पकड़ा गया और जुआरियानो से 52 पत्ती  ताश एवम् 11305 रूपये बरामद किए गया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
एमपी बॉर्डर पर ऊषाढ़ के जंगल में जुवां खेल रहे पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और मरवाही के जुवारियों ने सजा रखी थी महफिल* *साइबर सेल की मदद से थाना मरवाही ने की रेड कार्यवाही आरोपियों से ₹11,305 नगदी समेत ताश के पत्ते दरी बरामद* एमपी बॉर्डर पर ऊषाढ़ के जंगल में जुवां खेल रहे पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और मरवाही के जुवारियों ने सजा रखी थी महफिल*    *साइबर सेल की मदद से थाना मरवाही ने की रेड कार्यवाही आरोपियों से ₹11,305 नगदी समेत ताश के पत्ते दरी बरामद* Reviewed by dainik madhur india on 7:25 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.