बालक शाला हसदा नं1 में शिक्षा सप्ताह पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दैनिक मधुर इंडिया छत्तीसगढ़
विशेष संवाददाता -- शिव कुमार कंडरा
शासकीय बालक माध्यमिक शा ला हसदा नं1 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष, पूरे होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचना है इस हेतु सात दिवस तक विभिन्न गतिविधि कराई गई है। जिसमें प्रथम दिवस को टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्थानीय सामग्री का प्रदर्शन एवं कक्षा में उपयोग हेतु सहायक शिक्षक सामग्री बनाकर पढ़ाई में रोचकता प्रदान की गई। द्वितीय दिवस में एफ एल एन दिवस के रूप में बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशलों को बताया गया। तृतीय दिवस में स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चतुर्थ दिवस पर देश की गौरवशाली संस्कृति की झलक दिखलाई गई एवं छ्. गढ़ की सांस्कृतिक विरासत, धरोहर परप्परागत लोक-कला का प्रदर्शन कराया गया ताकि विविधता में एकता की भावना जागृत हो। पंचम दिवस में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस मनाते हुए स्मार्ट टीवी के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी देने एवं स्मार्ट मोबाइल पर शैक्षिक सामग्रियां प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई। छटवा दिवस में ईकोक्लब दिवस के रूप में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।एक पेड़ मातृभूमि के नाम से लगाया गया।
अंतिम दिवस में सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में एसएमसी की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पालकों का सम्मान समारोह रखा गया। ग्रामीण जनों एवं पालकों के सहयोग से स्कूल में न्यौता भोज में पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शिक्षण को लोककल्याणकारी बनाने एवं सरलीकरण कर जन - जन तक पहुंचाने में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष शिव कुमार पटेल, सदस्य यादराम साहू,प्रा.पा.ए.एस.कंवर, संकुल समन्वयक गोविंद यादव, शिक्षक भूषण लाल ध्रुव, शिक्षक शिवशंकर साहू , शिक्षिका सरोजबाला साहू, हेमलता मरकाम, भोलेश्वरी एवं पालकों का सहयोग रहा।
बालक शाला हसदा नं1 में शिक्षा सप्ताह पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Reviewed by dainik madhur india
on
4:46 AM
Rating:

No comments: