*स्कूल बाउंड्री परिसर मवासा से अतिक्रमण नही हटा, निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित*
दैनिक मधुर इंडिया राजगढ़
जनपद पंचायत राजगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फुन्दिया के ग्राम मवासा में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माणकार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा हैंl जिस पर गांव के ही लोगो द्वारा अतिक्रमण कर रखा हैं इस वजह से स्कूल बाउंड्रीवाल का कार्य बाधित होने से शेष कार्य अपूर्ण पड़ा हैं l प्रशासन द्वारा स्कूल बाउंड्री परिसर मवासा से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करेl ताकि शेष बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो सकेl प्रधान प्रतिनिधि का कहना हैं की इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया हैंl लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुईl
स्कूल बाउंड्री परिसर मवासा से अतिक्रमण नही हटा, निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित
Reviewed by dainik madhur india
on
5:37 AM
Rating:

No comments: