*गोहद पुलिस को मिली सफलता अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश*
*संजीव शर्मा दैनिक मधुर इंडिया भिण्ड*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक एवं एसडीओपी गोहद श्री सौरव कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गोहद द्वारा अंधे कत्ल का खुलाशा कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर मय मोटरसाइकिल, दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 15-16.08.2023 की रात्रि को अपने घर के बाहर बाढे में सो रहे भगवती प्रसाद शर्मा को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी, डन्डो से सिर में एवं शरीर में मारपीट कर हत्या कर दी थी। आरोपीगण रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये थे, फरियादी शिवराम शर्मा की रिपोर्ट पर अजात आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक
329/2023 धारा 302 भादवि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना गोहद एवं सायवर सैल की संयुक्त टीम को तत्काल अज्ञात आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घर पर मौजूद परिजनो से प्रथक प्रथक पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान ही पुलिस को घर के किसी व्यक्ति द्वारा ही घटना कारित करने की शंका हो गई थी। पुलिस को आसूचना संकलन से जानकारी प्राप्त हुई दोनों भाईयों में जमीन बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था एवं मृतक भगवती प्रसाद का भाई जो घटना के समय स्थल के पास ही सोया हुआ था पर पुलिस को संदेह जाहिर हुआ तब मृतक के भाई से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया एवं बताया कि उसने जमीन बिवाद को लेकर अपने रिश्ते के साले के साथ मिलकर मृतक भगवती प्रसाद की हत्या करने की योजना बनायी एवं योजनानुसार आरोपी ने अपने साले तथा उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 15- 16.08.23 की मध्य रात्रि को घटना को अंजाम देकर मृतक भगवती प्रसाद शर्मा की हत्या कर दी थी । प्रकरण सदर में मृतक के भाई एवं उसके साले की गिरफ्तारी की गई है, अन्य दो आरोपियों की गिरप्तारी
के प्रयास किये जा रहे है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक राजेश शर्मा, उनि ध्यानेन्द्र सिंह, उनि विजय कुमार शिवहरे, का उनि वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्र. आर. 117 अनिल शर्मा, आर0 1143 उग्रसेन, आर0 789 विजय, आर0 478 धर्मेन्द्र आर. 516 भूपेन्द्र सिंह, आर. 393 जीतू कुशवाह, आर 1137 जीतेन्द्र कदम, आर. 225 पदम सिंह, महिला आर. 1022 पूनम, महिला आर. 1264 प्रीति, एवं सायवर सैल प्रभारी उनि दीपेन्द्र सिहं, उनि शिवप्रताप सिंह, सउनि सत्यवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
गोहद पुलिस को मिली सफलता अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश*
Reviewed by dainik madhur india
on
5:56 AM
Rating:

No comments: